गांधीनगर लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों पर था नाम वापसी का दबाव
2 उम्मीदवारों ने वापस लिया नाम, दबाव के बाद भी सुमित्रा मौर्य नहीं हटीं
Gandhinagar loksabha election : गांधीनगर में मतदान से 3 दिन पहले 3 उम्मीदवारों ने दावा किया है कि उन पर गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन वापस लेने का दबाव था। इनमें से एक उम्मीदवार ने भाजपा से जुड़े लोगों पर उसे धमकी देने का आरोप लगाया है। भाजपा ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया।
ALSO READ: गुजरात में क्षत्रिय समाज की नाराजगी बढ़ाएगी भाजपा की मुश्किल
पिछले महीने वायरल हुए एक वीडियो में जितेंद्र चौहान, जो मैदान से हट चुके हैं, ने कहा कि अखिल भारतीय परिवार पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा से जुड़े लोग उन्हें धमकी दे रहे थे।
निर्दलीय जयेंद्र राठौड़ ने कहा कि उन्होंने भाजपा नेताओं के दबाव के कारण अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। राठौड़ ने कहा कि भाजपा नेताओं ने उनसे कहा था कि वे मैदान में उम्मीदवारों की संख्या कम रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अपने चाचा से बात करने के बाद मैंने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली, लेकिन इसके लिए किसी ने मुझे धमकी नहीं दी।
आरोपों से इनकार करते हुए गुजरात भाजपा के प्रवक्ता यमल व्यास ने कहा कि मौजूदा सांसद और इस सीट से पार्टी के उम्मीदवार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ऐसी रणनीति का सहारा लेने की जरूरत नहीं है और भाजपा कभी ऐसा काम नहीं करती।
उल्लेखनीय है कि गांधीनगर लोकसभा सीट पर तीसरे चरण के तहत 7 मई को मतदान होना है। यहां गृहमंत्री अमित शाह का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी सोनल पटेल से है। मतगणना 4 जून को होगी। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta