Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गिरिराज फिर बोले, पाकिस्तान समर्थक देशद्रोहियों से नहीं मांगूंगा वोट

सिंह ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा

हमें फॉलो करें गिरिराज फिर बोले, पाकिस्तान समर्थक देशद्रोहियों से नहीं मांगूंगा वोट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 23 अप्रैल 2024 (18:57 IST)
Giriraj Singh's statement regarding pro Pakistan votes: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने मंगलवार को एक बार फिर कहा कि वे खुलेतौर पर कह रहे हैं कि वे बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में पाकिस्तान समर्थक (pro Pakistan) देशद्रोहियों से वोट नहीं मांगेंगे। गिरिराज सिंह भाजपा उम्मीदवार के तौर पर एक बार फिर से बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।

 
पाकिस्तान समर्थक राष्ट्र-विरोधियों से वोट नहीं मांगेंगे : 2 दिन पहले ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की बिहार इकाई ने निर्वाचन आयोग से घृणा भाषण को लेकर गिरिराज सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। केंद्रीय मंत्री ने 19 अप्रैल को बेगूसराय में चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर कहा था कि वे पाकिस्तान समर्थक राष्ट्र-विरोधियों और जिन्हें राष्ट्रवाद से समस्या है, उनसे वोट नहीं मांगेंगे।
 
जब पत्रकारों ने आयोग से शिकायत के संबंध में सिंह से प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा कि मैं इसे एक बार फिर दोहरा रहा हूं कि मैं अपने चुनाव अभियान के दौरान पाकिस्तान समर्थक राष्ट्र-विरोधियों और उन लोगों से अपने लिए वोट नहीं मांगूंगा जिन्हें राष्ट्रवाद से समस्या है।

 
सिंह ने कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा : सिंह ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। भाजपा नेता ने कहा कि अगर भाकपा को ऐसे लोगों के वोटों की जरूरत है तो पार्टी को खुलेतौर पर इसकी घोषणा करनी चाहिए। भाकपा ने बेगूसराय लोकसभा सीट से अवधेश राय को मैदान में उतारा है, जहां 13 मई को मतदान होगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएम ने संविधान को लेकर कांग्रेस उम्मीदवार की टिप्पणी पर साधा निशाना, देश तोड़ने की चाल करार दिया