Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गजब की एक्शनबाज हैं माधवी लता, भाजपा उम्मीदवार का यह करतब भी देख लीजिए (वीडियो)

हमें फॉलो करें madhvi latha

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 27 अप्रैल 2024 (16:12 IST)
Madhavi Lata BJP candidate from Hyderabad: हैदराबाद सीट पर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भाजपा उम्मीदवार के रूप में सुर्खियां बटोर रहीं माधवी लता गजब की एक्शनबाज हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पतंगबाजी का एक्शन करते दिख रही हैं। हालांकि उनका यह एक्शन पूरी तरह चुनावी है। 
दरअसल, ओवैसी की पार्टी का चुनाव चिह्न 'पतंग' है। वायरल  वीडियो में माधवी पतंग उड़ाने और उसको काटने का एक्शन करते हुए दिख रही हैं। इसके माध्यम से वे लोगों का यह संदेश देने का प्रयास कर रही हैं कि वे ओवैसी को चुनाव में हरा देंगी। पिछली बार माधवी लता मस्जिद की ओर तीर चलाने की मुद्रा के कारण विवाद में घिर गई थीं। 
 
ट्रेंड नृत्यांगना : अशोक कुमार पांडे ने माधवी का वीडियो ट्‍वीट कर कहा कि महोदया एक ट्रेंड नृत्यांगना हैं। पहले मस्जिद पर तीर चलाने की भंगिमा दिखाई, माफी मांगी। फिर ओवैसी के चुनाव चिह्न पतंग को काटने की यह अद्भुत भंगिमा। नृत्य और अभिनय में अधिक चांस मिलना चाहिए थे। 
इस वीडियो के जवाब में एक्स पर लोगों ने काफी मजेदार पोस्ट किए। कुमार हर्ष साहू ने लिखा- महोदया माफ़ी वीर हैं हर बार गलती करके बेशर्मी के साथ माफ़ी मांग लेती हैं। अनुराधा पटेल ने लिखा- काश इनकी जमानत जब्त हो जाती।
 
कैसा है हैदराबाद सीट का मिजाज : हैदराबाद सीट पर असदुद्दीन ओवैसी लगातार 5 बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं।  2019 के लोकसभा चुनाव में ओवैसी 2 लाख 82 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीते थे। इस संसदीय सीट के अंतर्गत 7 विधानसभा सीटें आती हैं।
2014 का चुनाव ओवैसी ने 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीता था। इनमें 6 पर एआईएमआईएम के विधायक हैं, जबकि एकमात्र घोषामहल सीट पर भाजपा के टी. राजा सिंह विधायक हैं। ऐसे में इस बार भी पलड़ा ओवैसी का ही भारी लग रहा है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हेलीकॉप्टर में चढ़ते समय बिगड़ा संतुलन, ममता बनर्जी लड़खड़ाकर गिरीं