Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 12 January 2025
webdunia

यूपी में इंडिया गठबंधन का तूफान, मोदी नहीं बनेंगे फिर प्रधानमंत्री

कन्नौज की रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा

Advertiesment
हमें फॉलो करें rahul gandhi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 10 मई 2024 (18:45 IST)
Kannauj Lok Sabha seat: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि नरेन्द्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे और लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सबसे बड़ी हार होगी। उन्होंने कन्नौज में चुनावी रैली में यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) का उत्तर प्रदेश में तूफान आ रहा है।
 
लिखकर ले लो : राहुल ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह लिखित में ले लें कि नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। गांधी और यादव के अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने भी ‘इंडिया’ की इस संयुक्त रैली को संबोधित किया। कांग्रेस उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीट में से 17 पर लड़ रही है। पिछली बार भाजपा ने 62 सीटें जीती थीं और उसकी सहयोगी अपना दल (एस) ने दो सीटें जीती थीं। ALSO READ: 4 जून को I.N.D.I.A सरकार, राहुल बोले- 30 लाख नौकरियों के लिए 15 अगस्त से प्रक्रिया
 
डर गए हैं मोदी : कांग्रेस और उद्योगपतियों अडाणी एवं अंबानी के बीच साठगांठ के मोदी के आरोप पर राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए कहा कि आपने देखा होगा कि 10 साल में नरेन्द्र मोदी जी ने अडाणी और अंबानी का नाम नहीं लिया...10 साल में उन्होंने हजारों भाषण दिए, लेकिन अडाणी-अंबानी का नाम तक नहीं लिया। मगर, जब कोई डर जाता है, तो वह उन लोगों का नाम लेता है, जिनके बारे में वह सोचता है कि वे उसे बचा पाएंगे...इसीलिए मोदी जी ने अपने दो मित्रों का नाम ले लिया।
 
उन्होंने प्रधानमंत्री का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वह कह रहे हैं कि मुझे बचाओ, इंडिया गठबंधन ने मुझे घेर लिया है, मैं हार रहा हूं। मोदी जी कह रहे हैं कि अडाणी-अंबानी जी मुझे बचाइए। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा बुधवार को दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि अच्छा, उनको यह भी मालूम है कि अडाणी जी किस टेम्पो में और कैसे पैसा भेजते हैं। प्रधानमंत्री जी को टेम्पो वाला व्यक्तिगत अनुभव है। ALSO READ: चिदम्बरम बोले, मोदी के आरोप की जांच संबंधी राहुल की मांग बिलकुल सही
 
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को मांग की थी कि पार्टी को लोगों को बताना चाहिए कि उसने 'अंबानी-अडानी' मुद्दा उठाना क्यों बंद कर दिया है जैसा कि उसके 'शहजादे' करते थे। उन्होंने पूछा कि क्या उसने कोई 'सौदा' कर लिया है। मोदी ने तेलंगाना के वेमुलावाड़ा में एक चुनावी रैली में कहा था, क्या कांग्रेस के पास इतनी तेजी से नोट (पैसा) पहुंच गया है कि उसने 'अंबानी-अडानी' को निशाना बनाना बंद कर दिया है।
 
यूपी में गठबंधन का तूफान : राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आप देखेंगे कि 'इंडिया गठबंधन' का तूफान आ रहा है। आप लिख कर ले लें, भाजपा की देश में सबसे बड़ी हार उत्तर प्रदेश में होने जा रही है। ऐसा इसलिए है कि लोगों ने मन बना लिया है कि प्रदेश में बदलाव लाना है। हिंदुस्तान में बदलाव होने जा रहा है क्योंकि लोगों ने अपना मन बना लिया है। ALSO READ: राहुल गांधी का मोदी पर पलटवार, कहा - अडाणी, अंबानी ने ‘टेम्पो में पैसा भेजा’ तो ED, CBI से जांच कराएं
 
उन्होंने कहा कि अब भाजपा, नरेन्द्र मोदी, अमित शाह आपके ध्यान को इधर-उधर ले जाने की कोशिश करेंगे...अगले 10-15 दिनों में ये आपके ध्यान को भटकाने की कोशिश करेंगे...आपको भटकना नहीं है। हिंदुस्तान के चुनाव में एक ही मुद्दा है उस मुद्दे से सारे मुद्दे निकलते हैं...मुद्दा यह संविधान है.. (संविधान की किताब दिखाते हुए), इस किताब में हिंदुस्तान के गरीबों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों को अधिकार दिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि चाहे वह वोट हो, आरक्षण हो, सार्वजनिक क्षेत्र हो, रोजगार हो, जमीन हो, सभी चीजें इस किताब ने दी हैं। लेकिन भाजपा ने मन बना लिया है कि अगर वह चुनाव जीती तो वही संविधान को रद्द करने जा रही है। अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक कांग्रेस और समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं। ALSO READ: प्रियंका गांधी का दावा, भाजपा की मशीनरी ने राहुल गांधी के बारे में झूठ फैलाया
 
भाजपा की हार चार कदम दूर : अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने कहा कि अब तो भाजपा की हार होने में बस चार कदम, चार चरण बाकी हैं। यह चौथे चरण का चुनाव बिल्कुल बीच का चुनाव है, लेकिन अभी तक वह बहुत नीचे जा चुकी है। उन्होंने कहा कि कन्नौज में जितने भी बड़े-बड़े काम दिखाई दे रहे हैं, उन्हें समाजवादी सरकार ने कराया है। उन्होंने कहा कि हम अपने कन्नौज के लोगों को भरोसा दिलाते हैं जो विकास की सुगंध रुकी है, उसे बढ़ाने का काम करेंगे। ALSO READ: राधिका खेड़ा के कांग्रेस पर सनसनीखेज आरोप, कहा- राहुल की यात्रा में शराब पीने को कहा, नशे में मेरे कमरे में आए और...
 
आप नेता संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग आरक्षण खत्म करना चाहते हैं, ये लोग संविधान खत्म करना चाहता हैं। अरे जो बाबा साहब का संविधान खत्म करेगा, हम उसकी जमानत जब्त करेंगे। सिंह ने कहा कि भाजपा के लोग इतनी नफरत करते हैं, इतना अपमान करते हैं कि जो 5 साल मुख्यमंत्री रहे, उनके घर को गंगाजल से धोया और कन्नौज में जब अखिलेश जी मंदिर गए तो उसे धोया, पिछड़ों से इतनी नफरत, उनका इतना अपमान करते हो। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को कन्नौज में मतदान होगा। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आम आदमी पार्टी का दावा, केजरीवाल की रिहाई से देश में होंगे बड़े बदलाव