Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नड्डा ने साधा इंडिया गठबंधन पर निशाना, कहा इन्हें आम जनता से कोई लेना-देना नहीं

इंडिया गठबंधन को बताया भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा

हमें फॉलो करें नड्डा ने साधा इंडिया गठबंधन पर निशाना, कहा इन्हें आम जनता से कोई लेना-देना नहीं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (15:42 IST)
JP Nadda targets India alliance : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने देहरादून में गुरुवार को विपक्षी इंडिया गठबंधन (India alliance) पर निशाना साधते हुए कहा कि उसको आम जनता से कोई लेना देना नहीं है और सभी पार्टियों को केवल अपने परिवारों की चिंता है। नड्डा ने कहा कि वैसे भी इंडिया गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है।

 
उत्तराखंड की पांचों सीटों पर 19 अप्रैल को प्रथम चरण में मतदान : उत्तराखंड में पांचों सीटों पर 19 अप्रैल को प्रथम चरण में होने वाले मतदान से पहले मसूरी के गांधी चौक में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि एक तरफ भाजपा का संकल्प पत्र है और दूसरी ओर इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों का सबका अपना-अपना संकल्प पत्र है। उन्होंने कहा कि यह कैसा संकल्प है ? आपस में मिलने का ही संकल्प नहीं है तो विकास क्या करोगे?

 
इंडिया गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा : नड्डा ने कहा कि वैसे भी इंडिया गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है। उन्होंने कहा कि मोदी कहते हैं कि भ्रष्टाचार हटाओ और विपक्ष वाले कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ। उन्होंने कहा कि मोदी ने यह भी कहा है कि 4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई और तेज होगी।
 
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उनको (इंडिया गठबंधन) आपसे कोई लेना देना नहीं है। उन्हें केवल अपने परिवार से लेना देना है, वे केवल अपने परिवार को बचाने में लगे हैं। उन्होंने कांग्रेस सरकारों के समय के कथित घोटालों समेत बिहार की लालू यादव सरकार, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार, उत्तरप्रदेश की अखिलेश यादव सरकार और तमिलनाडु की द्रमुक सरकार के घोटालों का जिक्र करते हुए करते हुए कहा कि ये सब घोटाले करने वाली पार्टियां परिवारों की पार्टियां हैं।

 
आपकी चिंता करने वाले केवल आपके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं : उन्होंने कहा कि आपकी चिंता करने वाले केवल आपके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी हैं और भारतीय जनता पार्टी है। नड्डा ने कहा कि इस गठबंधन में शामिल पार्टियों के नेता या तो जेल में हैं या बेल पर हैं। इस संबंध में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पी चिदंबरम, आप नेता संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन का उदाहरण दिया और कहा कि ये सब जेल में हैं या बेल पर है।
 
राजनीति सेवा करने का काम है न कि मेवा खाने का : उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या वे ऐसे लोगों को वोट देंगे ? उन्होंने कहा कि राजनीति सेवा करने का काम है न कि मेवा खाने का। नड्डा ने टिहरी से भाजपा की लोकसभा सीट की प्रत्याशी महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह को अधिक से अधिक मतों से विजई बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि यह चुनाव केवल उन्हें जिताने का नहीं बल्कि मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का चुनाव है।
 
उन्होंने कहा कि 10 साल पहले देश में राजनीति उदासीनता से भरी थी लेकिन प्रधानमंत्री ने राजनीति का तौर-तरीका और उसकी परिभाषा बदल दी। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पहले लोग कहते थे कि कुछ नहीं बदलेगा, ऐसे ही चलेगा, सब भगवान भरोसे है, लेकिन अब लोग कहते हैं कि बदलता भारत, बढ़ता भारत और विकसित भारत।
 
उन्होंने कहा कि 10 साल में मोदीजी ने राजनीति का रवैया, चाल-ढ़ाल, उसका तौर तरीका और परिभाषा बदल दी। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, रूस जैसे दुनिया के बड़े-बड़े देश यह तय नहीं कर पाए कि अर्थ जरूरी है या मानवता। लेकिन मोदी ने सख्त फैसला लेते हुए लॉकडाउन लगाया और 2 महीने के अंदर देश को कोरोना से लड़ने के लिए तैयार किया।
 
केवल 9 माह में कोरोना के 2 टीके तैयार किए गए : नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केवल 9 माह में कोरोना के 2 टीके तैयार किए गए तथा देशवासियों को 220 करोड़ डबल डोज तथा बूस्टर लगाए गए। उन्होंने कहा कि कोरोना के टीके 100 देशों को उपलब्ध कराए गए और उनमें से 48 देशों को टीके नि:शुल्क दिए गए। उन्होंने कहा कि यह बदला हुआ भारत है।
 
10 साल में गांव-गांव की तस्वीर बदली : भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 10 साल में मोदी के नेतृत्व में गांव-गांव की तस्वीर बदल गई है। इस संबंध में उन्होंने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना, रसोई गैस उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, पूर्व सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन, घर-घर शौचालय, गरीबों के लिए पक्के मकान आदि का भी जिक्र किया। उन्होंने जनता से विकसित भारत के इस संकल्प को जारी रखने के लिए भाजपा को विजयी बनाने को कहा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लालू ने किया तंज, संविधान बदलने की बातें करने वालों पर मोदी कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे?