Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्षत्रिय नेताओं का दावा, गुजरात में 7 सीटें हार रही है भाजपा

4 सीटों पर कांटे का मुकाबला, अन्य सीटों पर नहीं मिलेगी 5 लाख की लीड

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gujrat Election

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 8 मई 2024 (15:56 IST)
BJP will lose 7 seats in Gujarat: यदि क्षत्रिय नेताओं के दावे पर विश्वास करें तो केन्द्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला (Purushottam Rupala) की क्षत्रिय समाज को लेकर की गई टिप्पणी गुजरात भाजपा को भारी पड़ सकती है। राजपूतों के गुस्सा का असर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के परिणाम पर दिख सकता है। दरअसल, रूपाला के बयान के बाद क्षत्रियों ने राज्य में सम्मेलन कर लोगों से भाजपा के खिलाफ मतदान की अपील की थी। मतदान के बाद अब क्षत्रिय नेताओं का दावा है कि भाजपा को 7 सीटों का नुकसान होगा और 4 सीटों पर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। रूपाला वाली राजकोट सीट भी भाजपा हार रही है। 
 
80 फीसदी से ज्यादा वोटिंग : मतदान समाप्त होने के बाद राजपूत समन्वय समिति के नेता करण सिंह चावड़ा ने कहा कि गुजरात में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है। क्षत्रिय समुदाय समेत अन्य समुदायों के प्रभुत्व वाले इलाकों में 80 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है। शहरी क्षेत्र में मतदान सुस्त था। कम मतदान के बाद भाजपाई थाली लेकर निकल गए। अगर लोग संतुष्ट होते तो जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती। 2019 में ऐसा नहीं था। अगर काम के आधार पर वोटिंग होती तो ऐसा नहीं होता। ALSO READ: Lok Sabha Election 2024: गुजरात में मोदी की अग्निपरीक्षा, इन सीटों पर कड़ी चुनौती
 
भाजपा को नहीं मिलेगी 5 लाख से ज्यादा की लीड : करण सिंह ने कहा कि सात सीटों पर भाजपा हार रही है, वहीं 4 पर उसे कड़ी टक्कर झेलनी पड़ेगी। इन सीटों पर परिणाम कुछ भी हो सकता है। भाजपा को बाकी सीटों पर 5 लाख से ज्यादा की लीड नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि राजपूत समाज की संस्थाओं एवं लोगों का काफी सहयोग मिला। लोगों के बीच कोई मतभेद नहीं था। कई बैठकें हुईं, लेकिन लोगों को परेशानी नहीं हुई।  उन्होंने कहा कि इस दौरान समाज के लोगों हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं। हमने प्रधानमंत्री का विरोध नहीं किया है। हम सम्मान के साथ आगे बढ़े हैं। ALSO READ: गुजरात में क्षत्रिय समाज की नाराजगी बढ़ाएगी भाजपा की मुश्किल
webdunia
पुरुषोत्तम रूपाला की सफाई : दूसरी ओर, पुरुषोत्तम रूपाला ने अपनी सफाई देते हुए राजपूत समाज से एक बार फिर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि इससे पहले क्षत्रियों को लगा होगा कि मैं चुनाव जीतने के लिए माफी मांग रहा हूं। लेकिन, अब तो मतदान भी संपन्न हो चुका है। मैं एक बार फिर समाज से माफी मांग रहा हूं। ALSO READ: Lok Sabha Election : गुजरात में BJP की पूनम माडम सबसे अमीर उम्मीवार, BSP की रेखा सबसे गरीब
 
उन्होंने कहा कि मेरे बयान के लिए सिर्फ मैं ही जिम्मेदार हूं, इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। मैं मेरे राजनीतिक जीवन के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा हूं। क्षत्रियों की नाराजगी के कारण पार्टी को जो नुकसान होगा, उसके लिए भी मैं ही जिम्मेदार रहूंगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण के चलते मोदी जी को जो कुछ भी सुनना पड़ा, उसके लिए भी मैं माफी मांगता हूं। प्रचार के दौरान भी मेरे कारण किसी को कोई दिक्कत हुई हो तो भी मैं उसके लिए क्षमा चाहता हूं। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिमाचल से 72 साल में 3 महिलाएं ही पहुंचीं संसद, क्या कंगना रनौत को मिलेगी सफलता?