Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Lok Sabha Elections 2024: वाराणसी से PM मोदी को चुनौती देंगी किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी

भारतीय हिन्दू महासभा ने बनाया किन्नर महामंडलेश्वर को बनाया उम्मीदवार

हमें फॉलो करें Lok Sabha Elections 2024: वाराणसी से PM मोदी को चुनौती देंगी किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी

संदीप श्रीवास्तव

, सोमवार, 8 अप्रैल 2024 (20:37 IST)
Lok Sabha Elections 2024 : वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी को मैदान मे उतरने की घोषणा की है। प्रदेश की अन्य 20 सीटों पर भी अपने संगठन से प्रत्याशी उतरने की घोषणा की है। हिमांगी सखी देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर हैं जिन्हें वाराणसी से लोकसभा का टिकट दिया गया है। 
किन्नर हिमांगी सखी (himangi sakhi) को महामंडलेश्वर की उपाधि पशुपतिनाथ पीठ अखाड़े से मिली है। यह अखाड़ा नेपाल में स्थित है। 2019 में प्रयागराज में लगे कुंभ में नेपाल के गोदावरी धाम स्थित आदिशंकर कैलाश पीठ के आचार्य महामंडलेश्वर गौरीशंकर महाराज ने किन्नर हिमांगी ने पशुपतिनाथ पीठ की तरफ से महामंडलेश्वर की उपाधि दी थी। 
webdunia
हिमांगी सखी किन्नरों के समान अधिकारों के लिए हमेशा लड़ाई लड़ती चली आ रही हैं। साथ ही पांच भाषाओं- हिन्दी, अंग्रेजी, गुजरती, पंजाबी व मराठी में भागवत  कथा भी सुनाती हैं।
किन्नर हिमांगी अपने लोकसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार का शुभारंभ 12 अप्रैल से करेंगी। महामंडलेश्वर हिमांगी सखी मूल रूप से गुजरात से ही जानी जाती हैं, क्योंकि इनके पिता गुजरात के ही रहने वाले थे और इनकी मां पंजाबी थी किन्तु इनका बचपन महाराष्ट्र में बीता। 
 
भारत के साथ बैंकॉक, सिंगापुर, मॉरिशस जैसी जगहों पर भगवत कथा सुना चुकी हैं। अब अध्यात्म के साथ राजनी‍ति के शतरंज की चाल चलने के लिए शिव नगरी काशी के चुनावी मैदान में दांव चलने के लिए उतर चुकी हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Andhra Pradesh Election : तेदेपा ने गुणवत्तापूर्ण सस्ती शराब उपलब्ध कराने का किया वादा, चंद्रबाबू नायडू ने सत्तारूढ़ दल पर लगाया यह आरोप