Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

Advertiesment
हमें फॉलो करें PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 6 मई 2024 (22:29 IST)
सोशल मीडिया पर एक एनिमेटेड वीडियो सामने आया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नृत्य करते दिखाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस वीडियो की तारीफ की और कहा कि चुनाव की गहमा-गहमी के बीच ऐसे वीडियो चेहरे पर मुस्कान लाते हैं। 

यह वीडियो ‘एथीस्ट कृष्णा’ आईडी से पोस्ट किया गया है और इसमें लिखा है,‘‘यह वीडियो पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि मैं जानता हूं कि ‘‘द डिक्टेटर’’ मुझे इसके लिए गिरफ्तार नहीं करेंगे।’

’इससे साफ जाहिर कि इस वीडियो को शेयर करने वाले को इस बात का डर सता रहा होगा कि कहीं इस वीडियो को शेयर करने पर उस पर कोई कार्रवाई न हो जाए।

पीएम मोदी ने जिस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया है उसे @Atheist_Krishna नाम के यूजर ने पोस्ट किया है।  
आप सभी की तरह मुझे भी खुद को नृत्य करते हुए देखकर आनंद आया। चुनाव की गहमा-गहमी के बीच इस प्रकार की रचनात्मकता वास्तव में आनंददायक है।’’

ममता के वीडियो की शिकायत : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें डांस करते हुए दिखाया गया है। इस पर पुलिस ने एक्शन लेने की बात कही है।

वीडियो शेयर करने वाले @SoldierSaffron7 नाम के X यूजर के पोस्ट पर DCP, साइबर क्राइम कोलकाता पुलिस की तरफ से लिखा गया कि अपना नाम और पता तुरंत उजागर करें, ऐसा ना करने पर सीआरपीसी की धारा 42 के तहत कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी