Lok Sabha Elections 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक बार चाय से अपना रिश्ता बताया। पीएम मोदी ने मिर्जापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए वे कप प्लेट धोते और चाय परोसते हुए बड़े हुए हैं। उनका और चाय का रिश्ता बहुत गहरा है। इस तरह पीएम मोदी ने अपने भाषण में कप-प्लेट का जिक्र करके एनडीए के सहयोगी दल के लिए समर्थन मांगा। पीएम मोदी ने 2014 के चुनाव में चाय पर चर्चा शुरू की थी।
पीएम मोदी ने रैली में जुटे लोगों से कहा कि आज भाषण नहीं आपसे बातें करुंगा। आप-हम जब घर बनाते हैं और घर बनाते समय काम करने वाले को रखते हैं, तो क्या कोई सामान्य आदमी भी मिस्त्री रखते समय ऐसा करता है कि एक माह यह मिस्त्री काम करेगा, दूसरे माह दूसरा, तीसरे महीने तीसरा और चौथे माह चौथा मिस्त्री आएगा। प्रधानमंत्री ने पूछा कि क्या वह घर बनेगा, क्या वह घर रहने और किसी को दिखाने लायक बनेगा।
उन्होंने कहा कि छोटा-सा भी घर बनाना होता है, तो बार-बार मिस्त्री नहीं बदलते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन कह रहा है कि पांच साल में पांच-पांच प्रधानमंत्री। बताइए, 5 साल में पांच प्रधानमंत्री कोई रखता है क्या, कोई मिस्त्री भी नहीं रखता। नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन इंडिया को सांप्रदायिक और जातिवादी बताया।
उन्होंने दावा किया कि उसने मुस्लिमों को आरक्षण देने के लिए संविधान बदलने का फैसला कर लिया है। मोदी आज मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के घटक अपना दल की उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और राबट्र्सगंज की उम्मीदवार रिंकी कोल के समर्थन में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी-कांग्रेस वोट बैंक के लिए समर्पित है, जबकि मोदी पिछड़ों व गरीबों के अधिकारों के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने इंडिया गठबंधन के लोगों को पहचान लिया है। ये लोग कट्टर सांप्रदायिक, जातिवादी और परिवारवादी हैं। जब भी उनकी सरकार बनेगी, वे इस आधार पर फैसला लेंगे।