Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमरोहा से BSP सांसद दानिश अली ने थामा कांग्रेस का दामन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Danish Ali
नई दिल्ली , बुधवार, 20 मार्च 2024 (20:43 IST)
Lok Sabha elections 2024 : बहुजन समाज पार्टी (BSP) के लोकसभा सदस्य दानिश अली समर्थकों के साथ बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस के उत्तरप्रदेश के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे तथा पार्टी संचार विभाग के प्रभारी पवन खेड़ा ने यहां पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फेंस के दौरान उन्हें अंग वस्त्र पहनाकर कांग्रेस में शामिल कराया।
 
उन्होंने कहा कि अमरोहा के सांसद दानिश अली के कांग्रेस में शामिल होने से देश में न्याय की लड़ाई को बल मिलेगा। उनका कहना था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मणिपुर से शुरू हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा में उन्होंने आखिर तक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और जगह-जगह सहयोग देते रहे।
अली ने कहा कि आज जो देश की परिस्थितियां हैं,वह किसी से छुपी नहीं है। एक तरफ दमनकारी शक्तियां हैं तो दूसरी तरफ देश के वंचित, दलित और पीड़ितों को न्याय दिलाने वाली शक्ति है। 
 
इस स्थिति में दमनकारी शक्ति से लड़ना है तो राहुल गांधी के नेतृत्व में न्याय की लड़ाई में खड़ा होना पड़ेगा। इन्हीं विघटनकारी ताकत से लड़ने के लिए उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रतिभा सिंह का चुनाव लड़ने से इनकार, बोलीं जमीनी स्थिति ठीक नहीं