Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मल्लिकार्जुन खरगे का दावा, PM मोदी के लिए अगली सरकार बनाना बहुत मुश्किल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Narendra Modi_Mallikarjun Kharge

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

पटना , शनिवार, 11 मई 2024 (17:11 IST)
Mallikarjun Kharge's claim about Prime Minister Narendra Modi : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए देश में अगली सरकार बनाना बेहद मुश्किल होगा।
बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगी दलों के नेताओं के साथ यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री की बातों में अब देश की जनता नहीं आने वाली है। खरगे ने कहा, मैं आंध्र प्रदेश में रैलियों को संबोधित कर रहा था, जब प्रधानमंत्री पड़ोसी राज्य तेलंगाना में थे। अतीत में उनके भाषणों में जो अभिमान और गर्व था, वह गायब था।
उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के बाद, मैं निश्चित तौर पर यह कह सकता हूं कि मोदी के लिए फिर से प्रधानमंत्री बनना बहुत मुश्किल होने वाला है। यही कारण है कि उन्होंने अपने 10 वर्षों की उपलब्धियों के बारे में बोलना और हिंदू एवं मुस्लिम के बीच विभाजन पैदा करने का अपना प्रयास छोड़ दिया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मेनका ने बताया, आखिर क्यों कटा वरुण गांधी का पीलीभीत से टिकट?