Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्वाति मालीवाल मामले में एक्शन नहीं होने से मायावती नाराज? दिया बड़ा बयान

हमें फॉलो करें स्वाति मालीवाल मामले में एक्शन नहीं होने से मायावती नाराज? दिया बड़ा बयान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 16 मई 2024 (13:07 IST)
Swati Maliwal : आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मामले में एक्शन नहीं होने से बसपा प्रमुख मायावती खासी नाराज हैं। उन्होंने राज्यसभा के सभापति व महिला आयोग से मामले को संज्ञान लेने को कहा है। ALSO READ: स्वाति मालीवाल के मामले को लेकर AAP नेता के बगावती तेवर, कहा- है महिला विंग
 
मायावती ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व उत्पीड़न के साथ ही किसी भी नेता द्वारा अन्य कोई भी गलत कार्य करने पर सख्त कार्रवाई के मामले में चाहे कोई भी पार्टी या गठबंधन हो तो इन्हें दोहरा मापदंड नहीं अपनाना चाहिए। इन्हें बसपा के शीर्ष नेतृत्व से जरूर सबक लेना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि आप पार्टी की महिला राज्यसभा सांसद के साथ सीएम आवास में अभद्रता के गंभीर मामले पर देश की नजर है। दोषी के विरुद्ध अब तक कार्रवाई नहीं होना अनुचित है। ऐसे में राज्यसभा के सभापति व महिला आयोग को भी इस घटना का समुचित संज्ञान लेने की जरूरत है।
 
उल्लेखनीय है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पत्रकारों ने केजरीवाल से स्वाति मालीवाल से हुई मारपीट पर सवाल पूछा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
 
इस मामले में आप सांसद राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मणिपुर में एक कारगिल योद्धा की पत्नी को निर्वस्त्र करके घुमाया गया, हजारों महिलाओं के साथ प्रज्वल रेवन्ना ने दरिंगदी की, प्रधानमंत्री कहते हैं ये (प्रज्वल रेवन्ना) भारत का भविष्य है। ALSO READ: क्या केजरीवाल के घर में हुई स्वाति मालीवाल की मारपीट, संजय सिंह ने बताया पूरा सच
 
उन्होंने कहा कि पहलवान बेटियां जब जंतर-मंतर पर लड़ रही थीं तो यही स्वाति मालीवाल, जो महिला आयोग की अध्यक्ष थी रात को उनके समर्थन में गई थीं पुलिस ने उन्हें घसीट कर मारा था। AAP हमारा परिवार है। पार्टी ने अपना रुख साफ कर दिया।
 
उन्होंने कहा कि वे (भाजपा) स्वाति मालीवाल के मामले पर ही जवाब दें, स्वाति मालीवाल जब जंतर-मंतर पर पहलवान बेटियों के लिए न्याय मांगने गई थीं तो उस समय उन्हें पुलिस वालों ने घसीट-घसीटकर मारा है। इस पर राजनीतिक खेल ना खेलें, हमारा बस इतना कहना है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पू्र्वांचल में PM मोदी ने संभाली चुनावी कमान, बाहुबलियों को साधने में जुटी BJP, राजा भैया की चुप्पी से सब हैरान