Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मतगणना से पहले I.N.D.I.A गठबंधन की 1 जून को बैठक

हमें फॉलो करें Mallikarjuna Kharge

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 27 मई 2024 (12:25 IST)
INDIA Alliance meeting on June 1: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आगामी 1 जून को इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में चुनाव बाद की रणनीति पर विचार किया जाएगा। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि बैठक में कौन-कौन नेता भाग लेने वाले है। 
 
पहले भी हो चुकी है गठबंधन की बैठक : गठबंधन की यह बैठक मतगणना से ठीक पहले और मतदान के आखिरी दौर वाले दिन होगी। चुनाव से पहले गठबंधन की तीन बैठक हो चुकी हैं। पहली बैठक जून 2023 में पटना में हुई थी, जबकि जुलाई और अगस्त में क्रमश: बेंगलुरु और मुंबई में गठबंधन की बैठक हुई थी। ALSO READ: मल्लिकार्जुन खरगे का दावा, PM मोदी के लिए अगली सरकार बनाना बहुत मुश्किल
 
हालांकि गठबंधन की बैठक के एजेंडे की स्पष्ट घोषणा नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि बैठक में 4 जून को होने वाली मतगणना के साथ ही चुनाव बाद की रणनीति पर चर्चा की जा सकती है। ALSO READ: निर्वाचन आयोग ने मल्लिकार्जुन खरगे को लगाई फटकार, वोटिंग आंकड़ों में देरी पर उठाए थे सवाल
 
क्या है गठबंधन का हाल : हालांकि गठबंधन दलों ने सभी राज्यों में मिलकर चुनाव नहीं लड़ा है। बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस, वामपंथी दल एवं कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़ा है, लेकिन ये तीनों ही दल गठबंधन का हिस्सा हैं। इसी तरह आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की स्थिति है। 
 
आप और कांग्रेस ने दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में गठबंधन के रूप में चुनाव लड़ा है, जबकि पंजाब में दोनों दल अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह बिहार में कांग्रेस, राजद और वामपंथी दल मिलकर लड़ रहे है, महाराष्ट्र कांग्रेस, एनसीपी (शरद चंद्र पवार) और शिवसेना यूबीटी के बीच गठबंधन है। तमिलनाडु की डीएमके भी इस गठबंधन का हिस्सा है। 
Edited by: Vrijendar Singh Jhala  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लोकसभा चुनाव 2024: पटना साहिब इस बार रविशंकर प्रसाद के लिए कितनी बड़ी चुनौती