जम्मू कश्मीर : उधमपुर लोकसभा सीट पर बारिश के बीच 68 प्रतिशत से अधिक मतदान
16.23 लाख मतदाताओं में से 68 प्रतिशत ने किया मतदान
Lok Sabha Election 2024 : जम्मू-कश्मीर की उधमपुर (Udhampur) लोकसभा सीट पर पहले चरण में कुल 16.23 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से 68 प्रतिशत से अधिक ने मतदान (voted) किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जम्मू-कश्मीर में 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 (Article 370) के अधिकतर प्रावधानों के निरस्त होने के बाद यह पहला बड़ा चुनाव था और इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
उधमपुर में 2019 में कुल प्रतिशत 70.22 मतदान : वर्ष 2019 में उधमपुर संसदीय क्षेत्र में कुल मतदान प्रतिशत 70.22 दर्ज किया गया था। पूरे निर्वाचन क्षेत्र में 2,637 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 मतदान शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त हो गया। मतदान प्रतिशत करीब 68.27 रहा।
मतदान प्रतिशत लगभग 68.27 : चुनाव कार्यालय ने तड़के एक बयान में कहा कि मतदान प्रतिशत लगभग 68.27 प्रतिशत था। विशेष रूप से यह उल्लेख किया जा रहा है कि मौसम के कारण कुछ मतदान केंद्रों से नवीनतम जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है, विशेष रूप से किश्तवाड़, गंदोह, रामबन और डुडु-बसंतगढ़ के दूरदराज के पहाड़ी इलाकों में मतदान प्रतिशत थोड़ा बढ़ने की संभावना है। बयान में कहा गया है कि एक बार सभी मतदान दल अपने-अपने जिला मुख्यालयों पर पहुंच जाएं तो मतदान प्रतिशत की पुख्ता जानकारी मिल जाएगी।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
Edited by : Ravindra Gupta