अश्लील वीडियो मामले में कमलनाथ के घर क्यों पहुंची पुलिस, छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव में बढ़ी सरगर्मी
वीडियो वायरल करने की शिकायत पर एक्शन
लोकससभा चुनावों के बीच मध्यप्रदेश में अचानक राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के घर में पुलिस पहुंच गई है। बड़ी संख्या में शिकारपुर स्थित उनके घर में पुलिस पहुंचने के बाद हड़कंप मच गया है। मीडिया खबरों के मुताबिक कमलनाथ के पीए से पूछताछ के लिए पुलिस पहुंची थी।
उनके खिलाफ पुलिस में छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने शिकायत दी है। इसी मामले को लेकर पुलिस कमलनाथ के घर पर पहुंची है।
विवेक बंटी साहू ने आरोप लगाया कि कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी और निजी चैनल के वीडियो जर्नलिस्ट ने अन्य पत्रकारों को मेरा आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के लिए 20 लाख रुपए का प्रलोभन दिया था।
विवेक बंटी साहू ने 20 लाख रुपए की बातचीत का एक VIDEO भी जारी किया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। इसी को लेकर बंटी साहू ने पुलिस में शिकायत दी थी। कमलनाथ के बंगले के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे।