Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, नाम वापसी की अंतिम तिथि 27 मार्च

नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च

हमें फॉलो करें लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, नाम वापसी की अंतिम तिथि 27 मार्च

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 20 मार्च 2024 (10:29 IST)
Lok Sabha elections 2024 : देश के 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के उन 102 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया (nomination process) बुधवार को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हो गई, जहां 19 अप्रैल को लोकसभा (parliamentary) चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा। नई दिल्ली में राष्ट्रपति की तरफ से निर्वाचन आयोग (Election Commission) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है।

 
बिहार में प्रथम चरण में मतदान : हालांकि बिहार में पहले चरण में जिन लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है, उनके लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख एक त्योहार की वजह से बढ़ाकर 28 मार्च की गई है। बिहार की 40 में से 4 लोकसभा सीट पर मतदान प्रथम चरण में होगा।
 
नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को की जाएगी। बिहार के लिए यह तारीख 30 मार्च है। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 30 मार्च है, वहीं बिहार में प्रथम चरण की 4 सीटों के लिए नामांकन वापसी की प्रक्रिया 2 अप्रैल तक जारी रहेगी। देश में 18वीं लोकसभा के लिए 19 अप्रैल को चुनाव शुरू होंगे और 1 जून तक 7 चरणों में मतदान होगा। मतगणना 4 जून को होगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अखिलेश यादव बोले, हमें EC पर तो भरोसा है लेकिन BJP पर नहीं