Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिहार के सारण में चुनाव बाद हिंसा में 1 व्यक्ति की मौत, 3 अन्य लोग घायल

हमें फॉलो करें बिहार के सारण में चुनाव बाद हिंसा में 1 व्यक्ति की मौत, 3 अन्य लोग घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 21 मई 2024 (18:15 IST)
post poll violence in Saran : बिहार के सारण (Saran) जिले में मंगलवार सुबह चुनाव के बाद हुई हिंसा (violence) में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 3 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिंसा की यह घटना भिखारी ठाकुर चौक के पास बड़ा तेलमा इलाके में हुई।

 
भाजपा और राजद समर्थकों के बीच विवाद हुआ : अधिकारी ने बताया कि इलाके में सोमवार को हुए मतदान के दौरान अनियमितताओं के आरोपों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कथित समर्थकों के 2 समूहों के बीच विवाद हो गया और इस दौरान गोलीबारी भी हुई। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान चंदन यादव (25) के रूप में हुई है।
 
पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उनमें से 2को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। हिंसा की इस घटना के सिलसिले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

 
मंगला ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिले में इंटरनेट भी निलंबित कर दिया गया है। सारण लोकसभा सीट पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य का मुकाबला भाजपा के निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी से है।
 
राजद के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि घटना बेहद निंदनीय है। चुनाव में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। जिला प्रशासन के अधिकारियों से मेरी बातचीत हुई है। प्रशासन ने मुझे आश्वासन दिया है कि बाकी 2 लोगों को भी शाम तक गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ऐसे कृत्यों में शामिल लोग साबित करते हैं कि वे चुनाव हार गए हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वाराणसी में नरेन्द्र मोदी के सामने फिर अजय राय, कम हो सकता है जीत का अंतर