Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र, PM मोदी ने बताया देश को क्यों रहता है संकल्प पत्र का इंतजार?

Advertiesment
हमें फॉलो करें Narendra Modi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , रविवार, 14 अप्रैल 2024 (12:35 IST)
Prime Minister Modi's statement regarding the manifesto : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के सशक्तीकरण पर केंद्रित भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि देश को क्यों भाजपा के घोषणा पत्र का इंतजार रहता है?
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में घोषणा पत्र की प्रतियां चार व्यापक समूहों- गरीब, युवा, अन्नदाता (किसान) और नारी शक्ति के प्रतिनिधियों को सौंपीं। ये सभी सरकारी योजनाओं के लाभार्थी हैं। मोदी ने कहा कि पूरे देश को भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ का बहुत इंतजार रहता है और एक बड़ा कारण है कि 10 वर्षों में पार्टी ने इसके हर बिंदु को गारंटी के रूप में जमीन पर उतारा है।
उन्होंने कहा, भाजपा ने ‘मेनिफेस्टो’ की सुचिता को फिर स्थापित किया है। ये संकल्प पत्र विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ - युवा शक्ति, नारी शक्ति, गरीब और किसान, इन सभी को सशक्त करता है। हमारा ‘फोकस’ गरिमापूर्ण और गुणवत्तापूर्ण जीवन पर और निवेश से नौकरी पर है।
 
समान नागरिक संहिता राष्ट्रीय हित में है : प्रधानमंत्री ने कहा, स्थिर बहुमत वाली सरकार की जरूरत ऐसे समय बढ़ गई है जब दुनिया अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है। उन्होंने उन कई संघर्षों का जिक्र किया जिनसे विश्व जूझ रहा है। मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को लागू करने की दिशा में काम करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता राष्ट्रीय हित में है।
मोदी ने कहा, भाजपा चार जून को परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद घोषणा पत्र में किए गए वादों पर काम करना शुरू कर देगी। उन्होंने कहा, मैं भाजपा के इस संकल्प पत्र को 'मोदी की गारंटी' के दस्तावेज के रूप में देश की जनता के आशीर्वाद के लिए पेश करता हूं।
 
70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा : प्रधानमंत्री ने कहा कि अब भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने कहा, 70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग, चाहे वो गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग से ही क्यों न हो, उन्हें 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।
 
तमिलनाडु में पैर पसारने की कोशिश में जुटी भाजपा : उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले पांच साल तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा, हम येसुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त हो, उसके मन को संतोष देने वाली हो और किफायती हो। तमिलनाडु में पैर पसारने की कोशिशों में जुटी भाजपा को बल देने के लिए पार्टी के घोषणा पत्र में पूरी दुनिया में तिरुवल्लुवर सांस्कृतिक केंद्रों के निर्माण की दिशा में काम करने की घोषणा की गई है।
मोदी ने कहा, हम पूरी दुनिया में तिरुवल्लुवर सांस्कृतिक केंद्र बनाएंगे। दुनिया की सबसे पुरानी तमिल भाषा हमारी शान है। भाजपा तमिल भाषा की वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। तिरुवल्लुवर एक प्रसिद्ध तमिल कवि और दार्शनिक थे।
पार्टी का संकल्प पत्र बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती के दिन जारी किया : प्रधानमंत्री ने कहा कि पार्टी का संकल्प पत्र बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती के दिन जारी किया गया है। उन्होंने कहा, आज बहुत ही शुभ दिन है। देश के कई राज्यों में इस समय नव वर्ष का उत्साह है। आज नवरात्रि के छठे दिन हम सभी मां कात्यायनी की पूजा करते हैं और मां कात्यायनी अपनी दोनों भुजाओं में कमल धारण किए हुए हैं। ये संयोग भी बहुत बड़ा आशीर्वाद है।
 
प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को 24 कैरेट सोने की तरह देखा जाता है : इससे पहले सभा को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा ने अपने वादों को पूरा करके लोगों के बीच विश्वसनीयता अर्जित की है और प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को 24 कैरेट सोने की तरह देखा जाता है। उल्लेखनीय है कि देश में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में होंगे। चुनाव परिणाम 4 जून को आएंगे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर गरीब, युवा और किसानों तक, भाजपा के घोषणा पत्र की 10 खास बातें