Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी का इमोशनल दांव, मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था या अगले जन्म में जन्म लूंगा

हमें फॉलो करें Narendra Modi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 (21:57 IST)
Narendra Modi Malda rally: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की चुनावी रैली में इमोशनल दांव खेलते हुए कहा कि आपका प्यार देखकर मुझे ऐसा लगता है कि या तो मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था या अगले जन्म में बंगाल की किसी मां की गोद में जन्म लूंगा। उन्होंने राज्य ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा। 
 
मोदी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद पश्चिम बंगाल में लगभग 26,000 नौकरियां रद्द होने के मामले में शुक्रवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि राज्य के युवाओं को पार्टी की ‘कट और कमीशन’ की संस्कृति के कारण नुकसान उठाना पड़ा है और यह (तृणमूल) अब ‘घोटालों का पर्याय’ बन गई है।
टीएमसी घोटाले करती है : मोदी ने मालदा में एक चुनावी रैली में उन युवाओं की दुर्दशा पर प्रकाश डाला, जिन्होंने तृणमूल नेताओं को रिश्वत देने के लिए मजबूरी में ऋण लिया था। उन्होंने कहा कि टीएमसी घोटाले करती है, जिसका खामियाजा राज्य की जनता को भुगतना पड़ता है। पार्टी बंगाल के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
उन्होंने कहा कि मां-माटी-मानुष की बात करके सत्ता में आने वाली तृणमूल ने यहां की महिलाओं के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात किया है। जब भाजपा सरकार ने मुस्लिम बहनों को अत्याचार से बचाने के लिए तीन तलाक खत्म किया तो तृणमूल ने इसका विरोध किया। मोदी ने संदेशखाली में हाल की घटनाओं का जिक्र करते हुए पीड़िताओं के प्रति कथित उदासीनता के लिए भी राज्य सरकार की आलोचना की। 
 
संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार : मोदी ने कहा कि संदेशखाली में महिलाओं पर इतने अत्याचार हुए और तृणमूल सरकार अंत तक मुख्य आरोपियों को बचाती रही। उन्होंने नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) के बारे में अफवाह फैलाने के लिए कांग्रेस और तृणमूल पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएए नागरिकता देने के लिए है, उसे छीनने के लिए नहीं। कांग्रेस और तृणमूल अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए सीएए का विरोध कर रहे हैं।
‘धन पुनर्वितरण’ के मुद्दे पर विवाद के बीच कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर मोदी ने कहा कि कांग्रेस और ‘इंडी गठबंधन उस धन को लेने की योजना बना रहे हैं, जो आपने कड़ी मेहनत और कठिनाइयों को सहन करके इकट्ठा किया है। यहां तक कि गरीब एवं दलित महिला के मंगलसूत्र को भी नहीं बख्शा जाएगा। मोदी ने इस मुद्दे पर तृणमूल के रुख पर सवाल उठाते हुए कहा कि दोनों दलों में अब तुष्टीकरण की राजनीति को लेकर प्रतिस्पर्धा में लग गई हैं।
 
तृणमूल का पलटवार : तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन ने पश्चिम बंगाल को धन नहीं जारी करने के लिए शुक्रवार को भाजपा की आलोचना की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अपने भाषणों में गलत दावे करने का आरोप लगाया। मालदा में मोदी द्वारा एक रैली को संबोधित किए जाने के कुछ घंटे बाद डेरेक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री के दावों का खंडन किया। उन्होंने पोस्ट में आंकड़े भी साझा किए, हालांकि उन्होंने किसी खास भाषण का उल्लेख नहीं किया गया।
तृणमूल नेता ने कहा कि सबसे आसान कामों में से एक! प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के तथ्यों की जांच करें...उनके छह गलत दावे। मेरी छह तथ्य जांच (फैक्ट चेक)। उन्होंने कहा- भाजपा ने विभिन्न मदों के तहत बंगाल के लिए 1.6 लाख करोड़ रुपए की धनराशि रोक रखी है। दो साल से 59 लाख मनरेगा श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। 11 लाख आवास योजना लाभार्थियों के लिए धनराशि जारी नहीं की गई है। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Karnataka: चामराजनगर जिले में 2 समूहों में झड़प, EVM को किया क्षतिग्रस्त