Narendra Modi in Varanasi this evening: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से 1 दिन पहले सोमवार को उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी में 6 किलोमीटर लंबा रोड शो (road show) करेंगे। इस दौरान 5 हजार से ज्यादा 'मातृशक्तियां' पैदल यात्रा करेंगी। भाजपा ने मोदी को वाराणसी संसदीय क्षेत्र से तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है, जहां लोकसभा चुनाव के 7वें चरण में 1 जून को मतदान होगा।
5 हजार से ज्यादा 'मातृशक्तियां' पैदल यात्रा करेंगी : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों ने बताया कि रोड शो में 5 हजार से ज्यादा 'मातृशक्तियां' पैदल यात्रा करेंगी। रोड शो में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कई मंत्री व विधायक भी शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक सोमवार की शाम को मोदी का रोड शो मालवीय चौराहा से संत रविदास गेट, अस्सी, शिवाला, सोनारपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया होते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम तक जाएगा।
रात्रि विश्राम के लिए बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस जाएंगे : यात्रा के बाद वे विश्वनाथ धाम से मैदागिन चौराहा, कबीरचौरा, लहुराबीर, तेलियाबाग तिराहा, चौकाघाट चौराहा, लकड़ी मंडी, कैंट ओवरब्रिज, लहरतारा चौराहा, मंडुवाडीह चौराहा, ककरमत्ता ओवरब्रिज होते हुए रात्रि विश्राम के लिए बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस जाएंगे। दूसरे दिन मंगलवार को प्रधानमंत्री गंगा नदी में स्नान करेंगे और अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
1 बीट के अंतर्गत लगभग 100 प्वॉइंट बनाए गए : पदाधिकारियों ने बताया कि रोड शो के मार्ग पर 11 बीट के अंतर्गत लगभग 100 प्वॉइंट बनाए गए हैं जिन पर मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल, पंजाबी आदि समाज के लोग अपनी परंपरागत वेशभूषा में मोदी का स्वागत करेंगे। शहनाई, शंखनाद, डमरू दल के साथ काशी की जनता के साथ ही कई मंत्री, विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारी प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे। नरेन्द्र मोदी बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद भी लेने जाएंगे। रोड शो के मार्ग पर काशी की विभूतियों के कटआउट भी लगाए जाएंगे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta