Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पुरुषोत्तम रूपाला के खिलाफ राजपूत समुदाय में बढ़ा आक्रोश, 19 अप्रैल तक का अल्टीमेटम

अस्मिता सम्मेलन में इकट्ठा हुए 4 लाख क्षत्रिय

हमें फॉलो करें पुरुषोत्तम रूपाला के खिलाफ राजपूत समुदाय में बढ़ा आक्रोश, 19 अप्रैल तक का अल्टीमेटम
, सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (22:15 IST)
राजकोट से भाजपा उम्मीदवार पुरुषोत्तम रूपाला के बयान से क्षत्रिय समाज गुस्से में है। 14 अप्रैल को राजकोट के रतनपर में क्षत्रियों का अस्मिता सम्मेलन आयोजित किया गया। गुजरात के सभी जिलों के अलावा राजस्थान और महाराष्ट्र से भी बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग शामिल हुए। सम्मेलन का आयोजन 13 एकड़ जगह पर किया गया था।
रूपाला की विवादित टिप्पणी पर क्षत्रियों ने भाजपा को 19 अप्रैल तक का अल्टीमेटम दिया है और अब रणसंग्राम पार्ट-2 शुरू करने का ऐलान किया है। 
 
क्या बोले प्रवक्ता : राजपूत समाज की कोर कमेटी के प्रवक्ता करण सिंह चावड़ा ने कहा कि समाज से बड़ा कोई नहीं है। अगर आपसे पूछा जाए कि रतनपार की बैठक में क्या निर्णय हुआ तो आप क्या कहेंगे? फोटो लेने गए थे? 
कहा जाता है कि शांति के समय में युद्ध की तैयारी करनी चाहिए। समन्वय समिति एवं कोर कमेटी की नियुक्ति की गई है। 
गेंद भाजपा के पाले में : भाग-1 मैं भाजपा पदाधिकारियों से कहना चाहता हूं कि यह खत्म हो गया है। आज लाखों क्षत्रियों की मौजूदगी में मैं बीजेपी आलाकमान से कहना चाहता हूं कि अब जब पार्ट-1 खत्म हो चुका है और गेंद आपके पाले में डाल दी गई है तो अब हम 19 अप्रैल तक का अल्टीमेटम दे रहे हैं, क्योंकि अगर 16 अप्रैल को फॉर्म भरा जाता है तो 19 अप्रैल को इसे वापस लिया जा सकता है। 
 
कमेटी तय करेगी क्या करना है : करण सिंह चावड़ा ने कहा कि बीजेपी का नारा है 'व्यक्ति से दल बड़ा और दल से बड़ा देश तो रुपाला तुम देश से बड़े नहीं, तुम समाज से बड़े नहीं।' अब पार्ट-2 शुरू होगा। शांत, संयमित, हमने सागर के लिए भी तपस्या की। कोऑर्डिनेशन कमेटी तय करेगी कि पार्ट-2 में क्या करना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lok Sabha Election : बठिंडा लोकसभा सीट को लेकर हरसिमरत कौर ने दिया यह बयान...