Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इमरान मसूद का विवादित बयान, भाजपा सत्ता आई तो पहले तुम्हारा और मेरा इलाज

भाजपा ने चुनाव आयोग से की इमरान मसूद की शिकायत

हमें फॉलो करें imran masood

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 13 अप्रैल 2024 (12:45 IST)
Imran Masood news in hindi : सहारानपुर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी इमरान मसूद के एक विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो तुम्हारा और मेरा इलाज कर देगी। बयान पर बवाल मच गया। भाजपा ने इस मामले में चुनाव आयोग से मसूद की भी शिकायत की है।
 
क्या है मामला : कांग्रेस नेता मसूद ने बेहट में कहा कि अगर भाजपा इस चुनाव में जीतकर दोबारा आ गई। सबसे पहले इलाज तुम्हारा और फिर मेरा होना है। याद रख लेना। जितनी मजबूत आवाजें हैं, सारी खामोश ऐसे ही नहीं की जा रहीं, कोई बोलने वाला न बचे, ऐसी साजिश हो रही है। यह चुनाव इमरान के हारने-जीतने का नहीं, अपने आपको बचाने का है।
 
चुनाव आयोग की शरण में भाजपा : भाजपा ने इस संबंध में यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत है। इसमें कहा गया है कि सहारनपुर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी इमरान मसूद द्वारा अपनी जनसभा में वर्ग विशेष को अपने वक्तव्य के द्वारा भड़काया गया।
 
पत्र में कहा गया है कि इमरान मसूद एक वर्ग विशेष में डर का माहौल पैदा कर उन्हें अन्य वर्ग से लड़वाने के लिए उत्तेजित कर रहे हैं। हिंसा के द्वारा चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं, जो कि आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है।
 
उल्लेखनीय है कि पहले चरण में सहारनपुर समेत उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। भाजपा ने सहारनपुर से राघवलखन पाल को टिकट दिया है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस नेता कवासी लखमा की मुश्किलें बढ़ीं, आचार संहिता उल्लंघन के 3 मामले