रायबरेली-अमेठी में कांग्रेस के लिए SP मैदान में, कार्यकर्ताओं को अखिलेश यादव ने दिए निर्देश
चौथे चरण के बाद बीजेपी के 400 से 4 हुआ गायब
Lok Sabha Elections 2024 : समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा कि यह सरकार न केवल किसानों का पूरा का पूरा कर्ज माफ करेगी बल्कि उन्हें उनकी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) भी दिलाने का काम करेगी। रायबरेली और अमेठी के लिए समाजवादी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी। अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि उत्तरप्रदेश में जिन 17 सीटों पर गठबंधन सहयोगी कांग्रेस चुनाव लड़ रही है, ऐसे लड़ें जैसे आपकी अपनी पार्टी हो। अमेठी और रायबरेली की हाई-प्रोफाइल सीटों पर दोनों दलों के कार्यकर्ता जीत सुनिश्चित करने के लिए जमीन पर एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं। अमेठी से कांग्रेस के केएल शर्मा मैदान में हैं तो रायबरेली में राहुल गांधी।
जालौन क्या बोले अखिलेश : यादव मंगलवार को जालौन में समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की जनता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को खूब वोट दिया जिसके कारण इस पार्टी के लोग यहां 10 साल से सांसद हैं, उप्र में भी सात साल से भाजपा की सरकार है।
उन्होंने आरोप लगाया कि बुंदलखंड की जनता खासकर उरई, जालौन और कालपी के लोगों को केंद्र और राज्य सरकार ने कुछ नहीं दिया।
यादव ने कहा,''बुंदेलखंड की जनता खासकर उरई, जालौन और कालपी के लोगों को कुछ नहीं दिया गया, लेकिन केंद्र और उप्र की सरकार ने यहां के विकास के लिए कुछ नहीं किया।"
उन्होंने कहा कि चार चरणों का चुनाव हो चुका है और चुनावी हवा बुंदेलखंड तक पहुंच गई होगी, भाजपा के लोग धराशाई हो गए हैं।
अखिलेश ने कहा कि बुंदेलखंड की जनता ने मन बना लिया है कि जिन लोगों ने उन्हें धोखा दिया है वे उन्हें सबक सिखाएंगे।
यादव ने कहा,''फसल की कीमत दिलाने के लिए इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि आपको कानून बनाकर एमएसपी का अधिकार देंगे ताकि आपको फसल की सही कीमत मिले।"
उन्होंने कहा कि हमारा किसान और गरीब संकट में है, लेकिन जब इनकी मदद करनी चाहिए थी तो बड़े-बड़े उद्योगपतियों की मदद की गई और उनका लाखों करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया गया। उन्होंने कहा कि गरीब किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया।
सपा अध्यक्ष ने दावा किया,'' समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया, बड़े लोगो का कर्ज माफ किया, लेकिन हम इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी के लोग अपने गरीब किसानों का पूरा कर्ज माफ करेंगे।
युवा मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए यादव ने कहा कि हमारे नौजवान साथी जानते होंगे कि मेहनत से परीक्षा की तैयारी करने के बाद जब वे परीक्षा देकर लौटते हैं तो पता चलता है कि प्रश्नपत्र लीक हो गया है।
उन्होंने कहा कि नौजवान जानते होंगे कि भाजपा सरकार में सब परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक हो गये, 10 से ज्यादा परीक्षाएं हुई और सभी के प्रश्नपत्र लीक हो गये जिसके कारण परीक्षाएं रद्द हो गईं।
उन्होंने कहा, "ये अग्निवीर की जो चार साल वाली नौकरी है, इसे हम समाजवादी लोग स्वीकार नहीं करेंगे। चार जून के बाद दिल्ली में सरकार बनते ही इस व्यवस्था को खत्म करेंगे।"
कोविड-19 टीके को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए यादव ने कहा,''ये भाजपा वालों ने सबको टीका लगवा दिया, अब रिपोर्ट आई है जिन्होंने टीके लगवाए हैं उन्हें बीमारियां हो रही हैं, दिल का दौरा पड़ रहा है। भाजपा के लोगों ने टीके बनाने वालों से भी पैसा लिया।"
उन्होंने कहा कि अभी तो चुनावी बॉण्ड वाली पोल खुली है, अभी दान वाली पोल नहीं खुली है।
यादव ने आरोप लगाया कि अगर सबसे ज्यादा किसी ने लूटने का काम किया है तो भाजपा ने किया है। सपा नेता ने कहा कि ये भाजपा वाले सोचते हैं नोट और खोट से चुनाव जीत सकते हैं, इसलिए आप लोग चुनाव के दिन को लेकर सावधान रहें। जालौन में 20 मई को पांचवें चरण में चुनाव है।
जनता ने 4 किया गायब : समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के चार चरणों के बाद जनता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 400 पार के दावे के आगे से 4 गायब कर दिया है और अब भाजपा की सरकार बनने की सम्भावना शून्य हो गई है।
यादव ने चौथे चरण के मतदान के बाद सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक संदेश में कहा, ''चार चरणों के बाद जनता ने भाजपा के 400 पार के दावे के आगे से 4 गायब कर दिया है और अब डबल इंजन वालों की संभावना में बस डबल शून्य बचे हैं। भाजपा की सरकार बनाने की संभावना 00 फीसदी है।
उन्होंने इसी संदेश में आगे कहा, ''आगामी तीन चरणों में भी जनता भाजपा को हराने के लिए और इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के लिए, चार चरणों से भी उत्साह से वोट डालेगी। यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन को जनता जिता रही है क्योंकि इंडिया की जीत में देश की जीत है। इनपुट भाषा