Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

TMC नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने EC की तटस्थता पर उठाए सवाल

पूछा कि क्या अब ईसी का मतलब बेहद समझौतावादी है?

Advertiesment
हमें फॉलो करें derek o brian

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 8 मई 2024 (05:00 IST)
Derek O'Brien questions EC neutrality: तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता डेरेक ओ'ब्रायन ( Derek O'Brien) ने मंगलवार को नई दिल्ली में निर्वाचन आयोग (EC) की तटस्थता पर सवाल उठाते हुए इसकी तुलना क्रिकेट खेल के एक पक्षपातपूर्ण अंपायर से की। उन्होंने टीएमसी द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर लोकसभा चुनाव के पहले 2 चरणों के मतदान प्रतिशत के आंकड़े को सार्वजनिक करने का अनुरोध करने के एक दिन बाद यह बयान दिया।

 
क्या अब ईसी का मतलब बेहद समझौतावादी है? : सोशल मीडिया मंच एक्स पर उन्होंने कहा कि क्या अब ईसी का मतलब बेहद समझौतावादी है! टीएमसी नेता और राज्यसभा के सदस्य ओ'ब्रायन ने कहा कि क्रिकेट में 3 प्रकार के अंपायर होते हैं- अंपायर, तटस्थ अंपायर और पक्षपातपूर्ण अंपायर। उन्होंने कहा कि आयोग के कार्यों से अधिक से अधिक लोगों को यह विश्वास हो रहा है कि वह तीसरी श्रेणी के लिहाज से उपयुक्त है।
 
तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार से लोकसभा चुनाव के पहले 2 चरणों के लिए निर्वाचन क्षेत्रवार मतदान प्रतिशत की तत्काल जानकारी देने का आग्रह किया था और आंकड़े जारी करने में देरी पर स्पष्टीकरण भी मांगा था।

 
निर्वाचन आयोग ने दी सफाई : इस मुद्दे पर विपक्षी दलों की आलोचना का सामना कर रहे निर्वाचन आयोग ने सोमवार को कहा था कि उम्मीदवारों के पास मतदान करने वालों की वास्तविक संख्या का बूथ-वार डेटा उपलब्ध है जो एक वैधानिक जरूरत है। आयोग ने मौजूदा लोकसभा चुनाव के लिए चरणवार कुल मतदान प्रतिशत दिखाने के लिए अपने मोबाइल ऐप में एक नई सुविधा जोड़े जाने की भी घोषणा की थी।

 
ईसी ने कहा कि आयोग ने चरणवार मतदान प्रतिशत को दर्शाने के लिए अपने वोटर टर्नआउट ऐप में एक नई सुविधा को जोड़ा है। इसके अलावा इसमें राज्य/पीसी/एसी वार आंकड़े भी होंगे। यह मीडिया और अन्य पक्षों को बेहतर सुविधा देने के लिए है जिन्हें इस सारगर्भित जानकारी की जरूरत हो सकती है।
 
मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पत्र लिखा : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी ईसी की ओर से जारी मतदान प्रतिशत में कथित विसंगतियों को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल विभिन्न दलों के नेताओं को मंगलवार को पत्र लिखा। अपने पत्र में खरगे ने इंडिया समूह के नेताओं से इस मुद्दे पर एकजुट होकर स्पष्ट रूप से आवाज उठाने का आग्रह किया। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि उन्होंने पत्र का स्वागत किया है।
 
पहले चरण में 66.14 और दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान दर्ज : निर्वाचन आयोग ने आधिकारिक तौर पर 30 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले 2 चरणों के लिए मतदान प्रतिशत का आंकड़ा साझा किया था। आयोग के आंकड़ों के अनुसार मौजूदा लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत और दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। विपक्षी दल डाले गए मतों की पूर्ण संख्या सार्वजनिक करने की भी मांग कर रहे हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम