Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

TMC सांसद सागरिका घोष ने की BJP से मांग, मोदी की जगह चुनें नया नेता

कहा कि मोदी बहुमत हासिल नहीं कर सके

Advertiesment
हमें फॉलो करें TMC सांसद सागरिका घोष ने की BJP से मांग, मोदी की जगह चुनें नया नेता

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 10 जून 2024 (14:55 IST)
Sagarika Ghosh's demand from BJP : भारतीय तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद सागरिका घोष (Sagarika Ghosh) ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक नया नेता चुनना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जगह किसी और को प्रधानमंत्री के तौर पर चुनना चाहिए, क्योंकि वे लोकसभा चुनाव में पूरा चुनाव प्रचार उन पर केंद्रित होने के बावजूद बहुमत हासिल नहीं कर सके।

 
राज्यसभा सदस्य घोष ने कहा कि तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने रविवार शाम को मोदी और केंद्रीय मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अपने घर की सभी लाइटें बंद कर दीं और अंधेरे में बैठी रहीं। तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को हुए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लिया।
 
ममता बनर्जी ने घर की सभी लाइटें बंद कर दीं : सागरिका घोष ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का जश्न मना रहे सभी लोगों को भारत की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का संदेश। उन्होंने सभी लाइटें बंद कर दीं और पूरे तथाकथित समारोह के दौरान अंधेरे में बैठी रहीं, क्योंकि प्रधानमंत्री ने जनादेश खो दिया है और लोगों ने उन्हें नकार दिया है।

 
मोदी बहुमत हासिल नहीं कर सके : उन्होंने आगे लिखा कि वे वाराणसी में लगभग हार गए, अयोध्या में हार गए, खुद पर केंद्रित चुनाव अभियान के बावजूद वे बहुमत हासिल नहीं कर सके। मोदी को बदला जाना चाहिए। भाजपा को एक नया नेता चुनना चाहिए।

 
मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली : नरेन्द्र मोदी ने रविवार को रिकॉर्ड तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्होंने ऐसे मंत्रिपरिषद की कमान संभाली जिसमें निरंतरता और अनुभव पर जोर दिया गया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में सहयोगियों को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Modi 3.0 Cabinet: मोदी सरकार में NDA ने साधा जातीय संतुलन, PDA फॉर्मूले का रखा विशेष ध्यान