Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Lok Sabha Election : विक्रमादित्य ने कंगना रनौत पर कसा तंज, बोले- वह खुद के बारे में इतना बोलती हैं कि...

हमें फॉलो करें Vikramaditya Singh

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शिमला , शनिवार, 11 मई 2024 (23:52 IST)
Vikramaditya Singh took a dig at Kangana Ranaut : हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट पर अपनी प्रतिद्वंद्वी एवं भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत पर प्रहार करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को कहा कि अभिनेत्री खुद के बारे में इतना बोलती हैं कि कुछ भी कहने के लिए बचा ही नहीं है।
 
तो उनका स्वागत काले झंडों से किया जाएगा : लाहौल एवं स्पीति के काजा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि रनौत को लोगों को यह बताना चाहिए कि क्यों वह स्पीति नहीं आईं और रिकोंग पिओ से लौट गईं। उन्होंने दावा किया कि रनौत स्पीति नहीं आईं, क्योंकि उन्हें डर था कि दलाई लामा के खिलाफ अपने बयान के कारण उनका स्वागत काले झंडों से किया जाएगा।
webdunia
दिल साफ है तो उन्हें स्पीति का दौरा करना चाहिए था : कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि उनका (कंगना का) दिल साफ है तो उन्हें स्पीति का दौरा करना चाहिए था। सिंह ने कहा कि अभिनेत्री कभी-कभी कहती हैं कि भारत को 2014 में आजादी मिली और सुभाषचंद्र बोस देश के पहले प्रधानमंत्री थे।
ALSO READ: क्‍या राजनीति में स्‍मृति ईरानी की राह पर चल रही हैं कंगना रनौत?
कांग्रेस नेता ने कहा कि अब वह आत्म प्रशंसा करने लगी हैं और कह रही हैं कि अमिताभ बच्चन के बाद वह ही एकमात्र कलाकार है जिन्हें देशभर में लोग जानते हैं और वह जहां कहीं भी जाती हैं तो उन्हें अधिकतम सम्मान मिलता है।
उन्होंने कहा, यह अच्छी बात है कि वह मणिपुर नहीं गईं। यदि वह मणिपुर गलती से भी चली गई होतीं तो वह लौट नहीं पातीं क्योंकि भाजपा सरकार ने महिलाओं पर अत्याचार के जरिए इस पूर्वोत्तर राज्य में ऐसी स्थिति पैदा कर दी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस पाकिस्तानी परमाणु बम के नाम पर देशवासियों के बीच डर फैला रही : प्रधानमंत्री मोदी