दरअसल, प्रधानमंत्री की रैली से पहले किसी ने नहर का पानी छोड़ दिया। पानी हेलीपैड की तरफ बढ़ने लगा। मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने जेसीबी की मदद से गड्डा खोदकर पानी को रोका।
सूद ने कहा कि उन्होंने पार्टी के एक कार्यकर्ता द्वारा बताई गई इस घटना को गंभीरता से लिया कि भांगी चोए नदी की ओर तेजी से पानी बहाया जा रहा है जो रैली स्थल तक पहुंच सकता है। उन्होंने तत्काल होशियारपुर के उपायुक्त को सूचित किया और पानी के प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा।
उल्लेखनीय है कि होशियारपुर में 7वें और आखिरी चरण के तहत 1 जून को मतदान होना है। मतगणना 4 जून को होगी।