Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Loksabha Election 2024 : नुसरत जहां को क्यों नहीं मिला बसीरहाट से टिकट, क्या ममता को संदेशखाली मामले का डर

नुसरत जहां पर एवेन्यू फ्लैट कांड का भी आरोप

Advertiesment
हमें फॉलो करें Loksabha Election 2024  : नुसरत जहां को क्यों नहीं मिला बसीरहाट से टिकट, क्या ममता को संदेशखाली मामले का डर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 10 मार्च 2024 (20:43 IST)
tmc sabha candidate list : तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। इस लिस्ट में सभी की नजरें बशीरहाट लोकसभा सीट पर थीं,  क्योंकि जिस संदेशखाली इलाके में हंगामा मचा हुआ था, वह इलाका इसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
ALSO READ: अधीर रंजन के सामने ममता ने यूसुफ पठान को क्यों खड़ा किया? कांग्रेस दिग्गज की नैया होगी पार?
इस सीट पर एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat jahan)  सांसद थीं, टीएमसी ने उनका टिकट काटकर हाजी नुरुल इस्लाम को मैदान में उतार दिया। तृणमूल कांग्रेस ने सात मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं दिया है जिनमें बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह भी शामिल हैं जो दो साल पहले भाजपा छोड़कर सत्तारूढ़ दल में शामिल हो गये थे।
 
राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक एवेन्यू फ्लैट कांड और दूसरी तरफ हालिया संदेशखाली घटना के चलते नुसरत जहां का नाम आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची से हटा दिया गया है। ममता बनर्जी को डर था कि इन दोनों मामलों से उनकी पार्टी को नुकसान हो सकता है, इसलिए उन्होंने हाजी नुरुल इस्लाम को टिकट दे दिया। 
क्या था नुसरत पर आरोप : सांसद नुसरत जहां पर आरोप था कि वो पाम एवेन्यू संस्था से जुड़ी थीं। उस संस्था ने कई वरिष्ठ नागरिकों को ठगा है। ईडी के अधिकारियों ने नुसरत जहां से पूछताछ की। तृणमूल कांग्रेस उस घटना की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहती थी। इसके अलावा पार्टी के एक वर्ग के बीच यह भी शिकायत थी कि बशीरहाट सीट के जिला स्तरीय नेतृत्व से उनका जुड़ाव काफी कम हो गया है।
 
धोखाधड़ी का आरोप : भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता शंकुदेब पांडा ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) में शिकायत दर्ज कराई थी कि तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां के नेतृत्व वाली एक कंपनी ने लोगों को अपार्टमेंट बेचने के वादे पर 5.5 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। 
चर्चित अभिनेत्री से राजनीतिज्ञ : बंगाली सिनेमा की अभिनेत्री से लेकर राजनीति की गलियों तक का सफर बखूबी तय करने वाली नुसरत जहां (Nusrat Jahan) अपने निजी जीवन में भी विवादों से जुड़ी रही हैं। नुसरत बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। वे अंकुश हाजरा के साथ फिल्म 'खिलाड़ी', राहुल बोस के साथ फिल्म 'सोंधे नमार आयु', और जीत के साथ फिल्म 'पावर' के लिए जानी जाती हैं। 2010 में फेयर-वन मिस कोलकाता के खिताब से नवाजे जाने के बाद नुसरत ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की।
 
राजनीतिक करियर : नुसरत जहां ने 2019 में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रति अपनी निष्ठा को दिखाते हुए सक्रिय राजनीति में कदम रखा। लोकसभा चुनाव 2019 में ममता बनर्जी ने नुसरत को बशीरहाट लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा। उन्होंने कभी माकपा का दुर्ग मानी जाने वाली बसीरहाट सीट पर टीएमसी को हैट्रिक दिलवाई। नुसरत का मुकाबला भाजपा के शायंतन बसु और कांग्रेस के काजी अब्दुल रहीम से था।
 
जन्म और शिक्षा : नुसरत का जन्म पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 8 जनवरी, 1990 को हुआ था।  नुसरत ने कोलकाता के ही आवर लेडी क्वीन ऑफ द मिशन स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की और इसके बाद वहीं भवानीपुर कॉलेज से उन्होंने बीकॉम में स्नातक की डिग्री ली। वेबदुनिया न्यूज

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अरुण गोयल के इस्तीफे को लेकर विपक्षी दलों ने पूछा यह सवाल...