Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एग्जिट पोल पर क्‍या बोले सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार?

Advertiesment
हमें फॉलो करें एग्जिट पोल पर क्‍या बोले सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 3 जून 2024 (15:43 IST)
जब से एग्‍जिट पोल सामने आए हैं इसे लेकर लगातार अपने अपने अनुमान लगाए जा रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों अपने अपने दावे कर रही हैं। कांग्रेस की पूर्व अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने नतीजों का इंतजार करने के लिए कहा है। वहीं अब सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार की भी प्रतिक्रियाएं आई हैं।

बता दें कि एग्‍जिट पोल में भाजपा को बहुमत मिलता नजर आ रहा है। यानी एक बार फिर से मोदी सरकार बनती हुई नजर आ रही है। ऐसे में एग्‍जिट पोल को लेकर नेताओं की बयानबाजी सामने आ रही है। जानते हैं एग्‍जिट पोल को लेकर क्‍या कहा सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार ने।

क्‍या कहा डीके शिवकुमार ने : एग्जिट पोल पर कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, ‘एग्जिट पोल में जो पूर्वानुमान किए गए आंकड़े आए हैं, मैं उससे आश्वस्त नहीं हूं, क्योंकि इन सभी लोगों ने जो भी सर्वे किया है, वह एक छोटा आंकड़ा है, मैंने पिछले विधानसभा चुनाव में 136 का आंकड़ा दिया था और सभी मीडिया ने कहा कि कर्नाटक को 80-91 सीटें मिलेंगी, हमारे पास गठबंधन सरकार है और सबकुछ है, लेकिन मैं 136 पर बहुत दृढ़ था, इसीलिए मैंने एक अलग सर्वेक्षण किया था... मैं इस संख्या से सहमत नहीं हूं, क्योंकि कर्नाटक में हमने पिछले 40 वर्षों में अपने अनुभव के अनुसार सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। कांग्रेस पार्टी हमेशा समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए खड़ी रही है... मुझे पूरा विश्वास है कि कर्नाटक के लोगों ने हमें वोट दिया है हमें बहुत अच्छा जनादेश मिलेगा’

बेतुका है एग्जिट पोल : कांग्रेस 15 से 20 सीट जीतेगी : सिद्धरमैया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोमवार को पार्टी नेता राहुल गांधी के उस बयान का समर्थन किया कि एग्जिट पोल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मीडिया का पोल है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस कर्नाटक की 28 लोकसभा सीट में से 15 से 20 सीट पर जीत दर्ज करेगी। लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण के बाद शनिवार को विभिन्न टीवी चैनलों पर प्रसारित एग्जिट पोल में पूर्वानुमान लगाया गया है कि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को लगातार तीसरी बार लोकसभा में बहुमत प्राप्त होगा।

एग्जिट पोल में यह भी पूर्वानुमान लगाया गया है कि भाजपा और जनता दल सेक्युलर के गठबंधन को कर्नाटक में भारी जीत मिलेगी और राज्य की सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी दोहरे अंक को पार नहीं कर पाएगी। सिद्धरमैया ने संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी पहले ही एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया दे चुके है। उन्होंने इसे नरेन्द्र मोदी मीडिया सर्वेक्षण करार दिया है। कर्नाटक में हम अधिकतर सीट पर जीत दर्ज करेंगे, हम 15 से 20 सीट जीतेंगे।
Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी समेत कई दिग्गजों के भाग्य का कल होगा फैसला, रायबरेली से तिरुवनंतपुरम तक इन सीटों पर रहेंगी सबकी नजरें