Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Lok Sabha Election 2024 : सोनिया-लालू का लक्ष्य बेटा CM और CM बन जाए, जानिए पटना में क्या बोले अमित शाह

हमें फॉलो करें Lok Sabha Election 2024 : सोनिया-लालू का लक्ष्य बेटा CM और CM बन जाए, जानिए पटना में क्या बोले अमित शाह

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

पटना , शनिवार, 9 मार्च 2024 (16:54 IST)
Lok Sabha Election 2024 :  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)  ने शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) का एकमात्र लक्ष्य अपने-अपने बेटों को क्रमशः प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाना है।
 
शाह ने पटना के पालीगंज प्रखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के ओबीसी मोर्चा द्वारा आयोजित पिछड़ा-अतिपिछड़ा महासम्मेलन में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हालिया बिहार दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि अभी-अभी मोदी जी आए थे, उन्होंने देशभर में 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया है।
ALSO READ: केजरीवाल बोले, विनाश का मॉडल अपना रही है भाजपा
मगर मोदीजी को बिहार की जनता की ओर से एक विशेष बात के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। इतने सालों से कांग्रेस पार्टी और लालू प्रसाद यादव जी सत्ता में रहे, लेकिन उन्होंने कर्पूरी ठाकुर जी का सम्मान नहीं किया। बिहार के पिछड़ा वर्ग के हितैषी और बिहार के जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का काम हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अपने परिवार का सम्मान किया। लालूजी ने भी पूरा जीवन पिछड़ों के नाम पर अपने परिवार के लिए जीया।
 
शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी का एकमात्र लक्ष्य राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है। लालू जी का एकमात्र लक्ष्य अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है। मुझे बताइए, जो अपने बेटे-बेटियों को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री बनाना चाहते हों, वे आपके बेटे का भला कर सकते हैं क्या।
 
उन्होंने कहा कि पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग, गरीब और दलित का अगर कोई भला कर सकता है तो केवल और केवल नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी कर सकती है, इसलिए हमने कई प्रकार के काम गरीबों के लिए किया है। नरेन्द्र मोदी ने 10 साल के अंदर पिछड़ा, अति पिछडा वर्ग के लिए ढे़र सारे काम किए हैं। लालू जी जिसकी गोदी में बैठे हैं, उस कांग्रेस पार्टी ने हमेशा पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग का अपमान किया।
 
शाह ने आरोप लगाया कि मंडल आयोग की रिपोर्ट को इंदिरा गांधी ने दबा दिया और जब संसद में पेश हुआ तब राजीव गांधी ने दो घंटे भाषण देकर ओबीसी आरक्षण का विरोध किया और भारतीय जनता पार्टी ने इसका समर्थन किया। आज लालू प्रसाद उसी कांग्रेस पार्टी की गोदी में जाकर बैठे हैं, जिसने हमेशा ओबीसी का विरोध किया।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने इतने वर्षों तक पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता नहीं दी। वह काम भी नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया। मोदी सरकार ने ओबीसी उद्यमियों के लिए वेंचर कैपिटल फंड बनाया। 
 
शाह ने कहा कि इस देश को सुरक्षित बनाने का काम केवल और केवल मोदी जी कर सकते हैं। पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग का उत्थान करने का काम भी केवल और केवल मोदी जी कर सकते हैं।
 
उन्होंने आगामी चुनाव में बिहार की जनता से 40 में से 40 सीट राजग की झोली में डालने तथा राजग को 400 के पार पहुंचाकर मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया।
 
इससे पूर्व अपने संबोधन की शुरुआत में शाह ने कहा कि आज सबसे पहले बिहार की जनता का हृदय से धन्यवाद करना चाहता हूं क्योंकि हम जब-जब आए, बिहार की जनता ने हमारी झोली कमल से भर दी है । 2014 में आपने मोदी जी को 31 सीट दीं। 2019 में आपने 39 सीट दीं। अब 2024 में आपको 40 की 40 सीट मोदी जी की झोली में डालना है।’ इनपुट भाषा


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुरेश, भला 50 साल का रिश्ता कोई यूं तोड़ता है...