Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गोपालन भवन में सन्नाटा

Advertiesment
हमें फॉलो करें गोपालन भवन में सन्नाटा
नई दिल्ली (भाषा) , शनिवार, 16 मई 2009 (11:43 IST)
लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में वामदलों का किला ढहने के रुझानों से यहाँ माकपा मुख्यालय में सन्नाटा छाया हुआ है और उसका कोई भी नेता मीडिया से बात करने को तैयार नहीं है।

सुबह माकपा महासचिव प्रकाश करात और पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात गोपालन भवन स्थित पार्टी मुख्यालय पहुँचे थे। उसके बाद सीताराम येचुरी पहुँचे, लेकिन इनमें से किसी ने भी मीडिया से बात नहीं की।

सबके चेहरों पर तनाव साफ झलक रहा था और वहाँ भारी संख्या में मौजूद मीडियाकर्मियों के काफी आग्रह के बावजूद किसी ने भी कुछ नहीं कहा।

बंगाल के अब तक के रुझानों में कांग्रेस-तृणमूल कांग्रेस गठजोड़ 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि माकपा के नेतृत्व वाला वाम मोर्चा 16 पर आगे चल रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi