Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चुनाव के बाद राजनीति से संन्यास-अमरसिंह

Advertiesment
हमें फॉलो करें चुनाव के बाद राजनीति से संन्यास-अमरसिंह
गाजियाबाद (भाषा) , मंगलवार, 12 मई 2009 (12:00 IST)
पार्टी सहयोगी आजम खान के साथ विवादों में घिरे सपा महासचिव अमरसिंह ने सोमवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद े सक्रिय राजनीति से स्वास्थ्य के आधार पर संन्यास ले लेंगे।

गढ़ मुक्तेश्वर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा मेरी किडनी पर असर पड़ा है। मैं अभी तुरंत अस्पताल से लौटा हूँ क्योंकि पार्टी प्रमुख ने मुझे ऐसा आदेश दिया था।

उन्होंने कहा कि मैं अपनी पत्नी और परिवार को और अधिक समय देना चाहता हूँ। इसलिए मतदान के अंतिम दिन (13 मई) के बाद मैं सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लूँगा।

उल्लेखनीय है कि अमरसिंह को शनिवार को उत्तराखंड में चुनाव अभियान के दौरान अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें रविवार को छुट्टी दे दी गई। सिंह ने कहा कि आजम खान प्रकरण से उन्हें निराशा हुई है और अब वे घर पर आराम करना और तनाव मुक्त जीवन व्यतीत करना चाहते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi