Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जाति, धर्म की राजनीति से दूर रहें-प्रियंका

Advertiesment
हमें फॉलो करें कांग्रेस
रायबरेली (भाषा) , शुक्रवार, 24 अप्रैल 2009 (23:11 IST)
कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गाँधी ने विकास के नाम पर कांग्रेस को समर्थन देने की अपील करते हुए मतदाताओं को जाति एवं धर्म की राजनीति से दूर रहने की सलाह दी।

उन्होंने बसपा प्रमुख एवं मुख्यमंत्री मायावती को निशाने पर लेते हुए कि हम केन्द्र से बिजली पानी सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए धन भेजते हैं, लेकिन प्रदेश सरकार उस धन का दुरुपयोग कर विकास में अवरोध खड़े कर देती है।

प्रियंका ने कहा कि प्रदेश सरकार एक तरफ तो बिजली नही दे पाती वहीं गरीबों के 20-20 हजार रुपए के बिल आने की शिकायतें मिली हैं, जबकि हमारी सरकार की योजना मे गरीबों को मुफ्त बिजली देने का प्रावधान है।

प्रियंका ने कल अपने भाई राहुल गाँधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी मे मतदान प्रतिशत कम रहने पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें भी बीती रात नींद नही आई, लेकिन उन्होंने संतोष प्रकट करते हुए कहा कि मतदान भले ही कम हुआ हो पर 85 फीसदी मत हमे ही मिलेंगे, जिससे राहुल की जीत का अंतर चार लाख से अधिक होने के आसार दिख रहे हैं।

उन्होंने मतदान कम होने का ठीकरा भी प्रदेश सरकार के सर फोड़ा। उन्होंने कहा कि दों गाँवों के बहिष्कार के बाद हमारी अपील पर जब गाँव वाले निर्धारित समय अवधि मे मतदान स्थल पर पहुँचे तो जिला प्रशासन ने उन्हें डरा-धमकाकर वोट नहीं डालने दिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi