मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की असफलता को स्वीकार करते हुए शनिवार को कहा कि नतीजे आशा के अनुरूप नहीं रहे।
चौहान ने यहाँ कहा कि केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार बनने पर वे प्रदेश के हितों के लिए संघर्ष करेंगे और इस संबंध में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
एक प्रश्न के उत्तर में चौहान ने कहा कि हमारे पक्ष में नतीजे उम्मीद से कम आए हैं। उन्होंने कहा कि संपूर्ण नतीजे आने के बाद ही परिणामों का विश्लेषण किया जाएगा।