कांग्रेस नेता दिग्विजयसिंह ने कहा है कि उत्तरप्रदेश में पार्टी को अकेले चुनाव लड़ने की उनकी सलाह को कुछ लोगों ने अच्छा नहीं माना, लेकिन प्रदेश में पार्टी के प्रदर्शन ने उन सभी को गलत साबित कर दिया।
दिग्विजयसिंह उत्तरप्रदेश के पार्टी मामलों के प्रभारी हैं। सिंह ने कहा कि वे इस बात से बहुत अधिक प्रसन्न हैं कि प्रदेश में पार्टी की संख्या वर्ष 2004 के केवल नौ के मुकाबले 21 तक पहुँच गई है।
सिंह ने कहा उत्तरप्रदेश में कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने की उनकी सलाह को कुछ लोगों ने सही नहीं माना, लेकिन ये लोग अब गलत साबित हो गए हैं।
कांग्रेस नेता ने इन अटकलों को खारिज कर दिया कि वे केंद्र की कांग्रेस की अगुआई वाली सरकार में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि वे संगठन के लिए काम करना पसंद करेंगे।
सिंह ने कहा सरकार में मेरे शामिल होने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है। मैं सरकार की अपेक्षा संगठन के लिए काम करना हमेशा पसंद करता हूँ। मैं सरकार के अंदर रहने की अपेक्षा उससे बाहर रहना चाहता हूँ।