भाजपा ने शुक्रवार को इस बात से इनकार किया कि उसने पाकिस्तानी अखबारों को आडवाणी को प्रधानमंत्री बनाने संबंधी कोई विज्ञापन दिया है। पार्टी ने आज पड़ोसी देश के मीडिया को आगाह किया कि वह ऐसे विज्ञापनों को डाउनलोड करने की बजाय अपने यहाँ तालिबान के बढ़ते नियंत्रण की चिन्ता करे।
खबर है कि पाकिस्तान के दो प्रमुख अखबारों न्यूज और जंग ने प्रधानमंत्री के रूप में आडवाणी नामक लोकप्रिय विज्ञापन को अपनी वेबसाइट पर डाला लेकिन जल्द ही उसे हटा लिया।
इस घटनाक्रम पर चिन्ता व्यक्त करते हुए भाजपा प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने कहा हमने पाकिस्तान के किसी अखबार या मीडिया से ऐसे विज्ञापन देने को नहीं कहा। यदि वे किसी वेबसाइट से उसे डाउनलोड कर विज्ञापन दे रहे हैं तो हम इसे जायज नहीं मानते।
प्रसाद ने कहा कि भारत में आडवाणी के पक्ष में लहर है और पाकिस्तानी मीडिया का देश की मौजूदा चुनाव प्रक्रिया में इस तरह की दखलअंदाजी से भाजपा की संभावनाओं पर असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी अखबार इस मामले में जो कुछ कर रहे हैं वह गलत है।