Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पुलिस ने मेरे साथ बदसलूकी की-जयाप्रदा

Advertiesment
हमें फॉलो करें पुलिस ने मेरे साथ बदसलूकी की-जयाप्रदा
रामपुर (वार्ता) , मंगलवार, 12 मई 2009 (19:38 IST)
उत्तरप्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी और फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस के इशारे पर पुलिस ने सोमवार रात होटल में उनके कमरे की तलाशी ली और उनके साथ बदसलूकी की।

सुश्री जयाप्रदा ने कहा पुलिस ने महिला और बच्चों के साथ बदसलूकी की। वे इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस करना चाहती थीं, लेकिन यह आचार संहिता के दायरे में आ जाता।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने होटल में उनके कमरे की तलाशी कांग्रेस के इशारे पर ली, लेकिन कुछ भी नहीं मिला। पुलिस ने तलाशी का कारण बाहरी लोगों का होना बताया था।

होटल में मेरे कमरे में कोई बाहरी आदमी कैसे आ सकता है। यह सब मुझे परेशान करने की नियत से किया गया।

उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता आजम खाँ भी इस षडयंत्र में कांग्रेस के साथ हैं। पिछले तीन-चार दिन में विपक्ष के सभी नेता मेरे खिलाफ एक हो गए हैं और परेशान करने की साजिश में शामिल हैं।

यहाँ तक कि मेरा चरित्रहनन भी किया जा रहा है और मेरे फर्जी नग्न फोटो लगाए जा रहे हैं। इस मामले में तो वे महिला आयोग और निर्वाचन आयोग के पास शिकायत लेकर जा रही हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi