Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'भाजपा,सपा,बसपा ने समाज को बाँटा'

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित
फतेहपुर (भाषा) , शनिवार, 25 अप्रैल 2009 (00:11 IST)
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भाजपा,बसपा एवं सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जबसे यह दल उत्तर प्रदेश की सत्ता में आए हैं यहाँ का समाज जाति और धर्म के आधार पर बँट गया है। उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद टूटी देश की एक विरासत को आघात पहुँचा क्योंकि यह अकेले मुसलमानों की इबादतगाह नहीं थी।

शीला दीक्षित कल देर शाम यहाँ खजुहा कस्बे में कांग्रेस प्रत्याशी विभाकर शास्त्री के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि हाथी की मूर्तियाँ और स्वयँ की मूर्तियाँ लगवाने से बसपा मुखिया मायावती दलितों का उत्थान नही कर पाएँगी।

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार की तुलना में यूपीए सरकार के शासनकाल में विकास दर आठ फीसदी है जबकि यह पहले केवल पाँच फीसदी थी। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह जैसा काबिल प्रधानमंत्री दुनिया में दूसरा नहीं है। यह बात अमेरिका के राष्ट्रपति स्वयं कह चुके हैं।

शीला दीक्षित ने आरोप लगाया कि भाजपा ने धर्म के नाम पर पूरे देश मे बँटवारा कर कटुता पैदा की है। सपा ने भाई भतीजावाद करके केवल एक जाति का ही दुख दर्द समझा है वहीं बसपा जातिवाद का बीज बोकर समाज के हर व्यक्ति को बाँट रही है।

उन्होंने कहा मैं यहाँ की बहू हूँ और आपसे नेग के रूप में अपने पुत्र समान कांग्रेस प्रत्याशी विभाकर शास्त्री के लिए वोट माँग रही हूँ। मुझे विश्वास है आप निराश नही करेंगे। उल्लेखनीय है कि विभाकर शास्त्री भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi