Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मिठाई की तरह बँटती है एफआईआर:संजय दत्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें संजय दत्त
कानपुर (भाषा) , शुक्रवार, 24 अप्रैल 2009 (11:10 IST)
पप्पी-झप्पी मामले में उत्तरप्रदेश के विभिन्न शहरों में एफआईआर दर्ज होने पर फिल्म अभिनेता और समाजवादी पार्टी के महासचिव संजय दत्त ने कहा कि प्रदेश में एफआईआर तो मिठाई की तरह बँटती है, लेकिन मैं डरने वाला नही हूँ मैं बहन मायावती को जादू की झप्पी और फूल तो दूँगा लेकिन पप्पी नहीं दूँगा। वह मैं प्रदेश की जनता को दूँगा।

कानपुर की अकबरपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कमलेश पाठक के चुनाव प्रचार में सपा महासचिव अमरसिंह और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी के साथ कानपुर पहुँचे संजय दत्त ने फिल्मी अंदाज में अपना भाषण दिया और जनता से खूब वाहवाही लूटी।

उन्होंने कहा कि बहनजी ने कहा कि गाँधीगीरी फर्जी होती है तो क्या महात्मा गाँधी भी फर्जी थे। हमने बहनजी को माफ कर दिया।

उन्होंने कहा कि बहनजी मुझ पर जितना ज्यादा बरसेंगी, मैं उतनी ही झप्पी उन्हें दूँगा। उन्हें फूल भी दूँगा लेकिन पप्पी नही दूँगा क्योंकि यह अब मैंने प्रदेश की जनता के लिए रख छोड़ी है।

संजय दत्त ने कहा कि मैंने प्रतापगढ़ में जनता से कहा कि मैं उन्हें जादू की झप्पी और पप्पी दूँगा। इस पर जनता ने पूछा कि क्या बहनजी को भी देंगे तो मैंने कह दिया कि उन्हें भी जादू की झप्पी और पप्पी दूँगा और मेरे ऊपर एफआईआर हो गई। फिर जहाँ-जहाँ मैं बोलता गया मेरे ऊपर एफआईआर होती गई। इससे तो लगता है कि उत्तरप्रदेश में एफआईआर मिठाई की तरह बँटती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi