मुलायम के खिलाफ मुकदमा
मामला आचार संहिता के उल्लंघन का
पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायमसिंह यादव के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
यादव सोमवार को इटावा में अपने 150 समर्थकों सहित 200 मीटर का प्रतिबंधित दायरा तोड़ते हुए संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 21 मैनपुरी एवं विधानसभा क्षेत्र 199 जसवंतनगर मतदान केन्द्र पर पहुँचे।
उनके कुछ समर्थकों ने बूथ के अन्दर जाने की कोशिश की। इस दौरान उनकी पुलिस बल से धक्का-मुक्की भी हुई। हालाँकि सपा कार्यकर्ता अंदर नहीं जा पाए।
इस संबंध में मुलायम और उनके समर्थकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147/332/353 और 131 जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।