राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने चुनाव बाद की स्थितियों में वामपंथी दलों के लिए दरवाजा खुला रखने की बात कही और कहा कि चुनाव के बाद संप्रग के प्रधानमंत्री का नाम तय होगा।
पवार ने कहा कि इस समय मुझे महसूस हो रहा है कि हमें वामपंथी दलों के समर्थन की जरूरत पड़ेगी इसलिए पहले दिन से ही मैं संप्रग के अपने सभी साथियों से लगातार कह रहा हूँ कि हमें वामदलों के साथ अच्छे संबंध रखना चाहिए।
चुनाव के बाद संप्रग को सरकार बनाने के लिए वामदलों के समर्थन की जरूरत पड़ने की स्थिति में उनके विचार पूछे जाने पर वे प्रतिक्रिया दे रहे थे।
अपना वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने हमें समर्थन दिया था। देश को स्थिर सरकार देने का श्रेय वामपंथी दल को भी जाता है। वामपंथी कभी भी सांप्रदायिक दलों का समर्थन नहीं करेंगे।
पवार अगले प्रधानमंत्री के सवाल को टाल गए और कहा कि संप्रग के प्रधानमंत्री का निर्णय इसके सहयोगियों के साथ बैठक के बाद ही लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मनमोहनसिंह को प्रधानमंत्री घोषित करने का कांग्रेस को पूरा अधिकार है लेकिन जब संप्रग की ओर से निर्णय करना होगा तो इसके सभी सहयोगी एक साथ बैठकर निर्णय करेंगे।