13 से निपटे अब 16 की चिंता!
आक्रामक प्रचार बढ़ाएगी भाजपा
-राजीव सोनी
पहले चरण का मतदान संपन्न होते ही भाजपा के रणनीतिकार अब दूसरे चरण की 16 सीटों पर पूरी ताकत झोंकने की तैयारियों में जुट गए हैं। जहाँ चुनाव निपट गए हैं वहाँ के कार्यकर्ताओं को दूसरे इलाकों में भेजने की तैयारी है। मंत्री और विधायकों की ड्यूटी भी नए क्षेत्रों में लगाई जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित अन्य स्टार प्रचारकों के दौरे भी बढ़ाए जा रहे हैं। प्रचार की आक्रामकता भी बढ़ाई जाएगी।
पार्टी चुनावी प्रबंधकों का मानना है कि दूसरे चरण की जिन सीटों पर पार्टी संघर्ष महसूस कर रही है वहाँ अब समूचा ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। इन इलाकों को पहले ही चिन्हित कर लिया गया है। प्रतिदिन सभी क्षेत्रों के हर विधानसभा क्षेत्रों से लगातार फीडबैक लिया जा रहा है। उसके मुताबिक वहाँ संसाधन भेजने से लेकर मुख्यमंत्री की सभा कराने और रोड शो की प्लानिंग भी की जा रही है।
मतदाताओं को निकालें : पहले चरण में मतदाताओं की उदासीनता को देख भाजपा ने अब अपने मैदानी जाँबाजों और मतदान केन्द्र के कार्यकर्ताओं को यही लक्ष्य दिया है कि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को घरों से निकालें और पार्टी के पक्ष में वोट कराएँ। विपरीत मौसम और अन्य दलों के कार्यकर्ताओं की उदासीनता को भी पार्टी अपने पक्ष में शुभ संकेत मान रही है।
यहाँ रहेगा संघर्ष : दूसरे चरण की जिन सीटों पर कशमकश महसूस की जा रही है उनमें भिंड, गुना, दमोह, देवास, रतलाम, धार, खरगोन और खंडवा संसदीय क्षेत्र हैं।
भाजपा अब अगले 5-6 दिन पूरा ध्यान इन्हीं क्षेत्रों में लगाएगी। मतदाताओं को रिझाने के लिए हरसंभव उपाय अपनाए जा रहे हैं। बड़े नेताओं के दौरे भी बना लिए गए हैं।