Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अजहर के रोड शो में प्रशंसक निराश

Advertiesment
हमें फॉलो करें उत्तरप्रदेश
लखनऊ (वार्ता) , शनिवार, 25 अप्रैल 2009 (14:43 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और उत्तरप्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी अजहरूद्दीन ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में पार्टी प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी के पक्ष में रोड शो के दौरान अपने चाहने वालों को निराश किया।

अजहरूद्दीन का रोड शो आज कांग्रेस के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय हबीबुल्ला स्टेट से सुबह 9.30 पर शुरू हुआ। आँखों पर काला चश्मा तथा ब्लू रंग पर सफेद धारी की टी शर्ट पहने अजहर के साथ जीप पर प्रदेश प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव और और महासचिव मारूफ खान के साथ लखनऊ की प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी भी थीं।

अजहरूद्दीन हजरतगंज, कैसरबाग, नजीराबाद, अमीनाबाद, मौलवीगंज होते हुए नक्खास तक तो आए, लेकिन इसके बाद जीप से उतर कर चले गए।

कार्यक्रम के अनुसार अजहरूद्दीन को अकबरी गेट, चौपटिया, सआदतगंज, टुडियागंज होते हुए ऐशबाग ईदगाह जाना था, जहाँ अपने जमाने के स्टाइलिश बल्लेबाज को सुनने नहीं, बल्कि देखने के लिए हजारों युवक जमा थे। ईदगाह में मौजूद लोगों को जब अजहर के बीच से गायब होने का पता चला तो वह निराश हो गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi