कांग्रेस महासचिव दिग्विजयसिंह ने कहा है कि संसद पर हमले के मामले में दोषी पाए गए अफजल गुरु को फाँसी लग जाने से उनकी पार्टी को कोई तकलीफ नहीं होगी।
सिंह ने कहा कि अफजल गुरु या किसी भी अन्य आतंकवादी का बचाव करना कांग्रेस का काम नहीं है। उन्होंने कहा कि अफजल गुरु को उच्चतम न्यायालय ने संसद पर हमले के मामले में फाँसी की सजा सुनाई है, लेकिन इस पर अब तक अमल इसलिए नहीं हुआ क्योंकि उसकी माफी याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी को इस बात का जवाब देना चाहिए कि जब छह साल तक वे राजग सरकार में गृहमंत्री थे तो उन्होंने किसी भी माफी याचिका पर कोई फैसला क्यों नही लिया।
सिंह ने कहा कि जिन याचिकाओं पर आडवाणी ने कोई निर्णय नहीं लिया उनमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के हत्यारों की याचिकाएँ भी शामिल थीं।