तमिलनाडु में अकेले 18 सीटें झटकने वाली द्रमुक ने नई सरकार में अपने सांसदों के लिए सात मंत्री पद की माँग की है। पिछली सरकार में भी द्रमुक कोटे के मंत्रियों की संख्या उतनी ही थी।
करुणानिधि अपने पुत्र एमके अझागिरि, पुत्री कनीमोझी, दयानिधि मारन और कुछ अन्य नेताओं के साथ यहाँ पहुँचे और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गाँधी तथा प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह से मिले।
करुणानिधि ने नई सरकार में अपनी पार्टी के लिए विभागों के मुद्दे पर चर्चा करने से इनकार कर दिया लेकिन ऐसा लगता है कि द्रमुक ने उतने ही मंत्री पदों की माँग की है, जितने पिछली सरकार में उसके कोटे के थे।
पिछली लोकसभा में द्रमुक के 16 सांसद थे। इस बार पिछली बार की तुलना में दो अधिक सांसद हैं। अझागिरि मारन, कनीमोझी और ए. राजा को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है, जबकि टीकेएस इलंगोवान को राज्यमंत्री बनाया जा सकता है।
कन्याकुमारी सीट से पहली बार द्रमुक सांसद बनने वाली हेलन डेविडसन को भी राज्यमंत्री पद के लिए संभावित दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है।