समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायमसिंह यादव ने कहा है कि केंद्र में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को समर्थन देने के मुद्दे पर पार्टी संसदीय बोर्ड की रविवार को होने वाली बैठक में विचार किया जाएगा।
यादव ने शनिवार को एक निजी टेलीविजन चैनल से कहा कि सपा ने देशहित में पहले भी कांग्रेस को समर्थन दिया था। बिजली के उत्पादन और परमाणु मसले पर हमने कांग्रेस का साथ दिया था। बिजली देश के लिए बहुत जरूरी है और परमाणु बम से देश की सीमाओं की रक्षा की जा सकती है।
सपा प्रमुख से पूछा गया था कि अगर कांग्रेस सरकार बनाने के लिए उनसे समर्थन माँगती है तो उनका क्या रुख होगा।