भाजपा की प्रदेश चुनाव प्रभारी सुषमा स्वराज ने कहा कि कांग्रेस हताश और निराश पड़ी है। भाजपा मप्र में पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतकर बताएगी।
मतदान की निरंतर जानकारी ले रहीं सुषमा ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि वे ईश्वर को मानती हैं और उन्हें लगता है अदृश्य शक्ति की उन पर बड़ी कृपा है। भाजपा देश में सबसे बड़ा दल बनकर उभरेगी और लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कि वाम सहित अन्य दलों के सभी अंदाज और अटकलें धरी रह जाएँगी। वे तो अब विपक्ष में बैठने की सोचें। विदिशा चुनाव की चर्चा करते हुए सुषमा ने बताया कि वहाँ कांग्रेस प्रत्याशी के मैदान से बाहर हो जाने के बाद उनकी चुनौती और बढ़ गई थी।
ठंडे चुनाव को उठाना बड़ा काम था। इसलिए चुनाव को गरमाए रखने के लिए उन्हें क्षेत्र में अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ी ताकि मतदाता और कार्यकर्ता उदासीनन हो जाएँ।