पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने सोमवार को कहा कि वामपंथी पार्टियाँ कांग्रेस को अछूत नहीं मानतीं, लेकिन केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनाने का प्रयास कर रही हैं और अगर तीसरा मोर्चा सार्थक भूमिका निभा सके तो वे इसमें शामिल हो सकती हैं।
उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन देने पर सवाल को टाल दिया और कहा यह कहना बहुत जल्दबाजी होगी कि कौन किसे समर्थन देने जा रहा है। इस समय हम कांग्रेस और भाजपा के बिना सरकार बनाने के प्रयास में हैं।
यह पूछने पर कि क्या माकपा कांग्रेस को अछूत मानती है तो उन्होंने कहा हम छुआछूत में विश्वास नहीं करते।
भट्टाचार्य ने कहा हम केंद्र में समान विचारधारा वाली धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक पार्टियों के सहयोग से तीसरे मोर्चे की सरकार बनाने का प्रयास कर रहे हैं और वाम मोर्चा इसमें सार्थक भूमिका निभाएगा।
मुख्यमंत्री ने प्रेस से मुलाकात कार्यक्रम में यहाँ कहा कि तीसरे मोर्चे की सरकार अगर नीति बनाने और उसे लागू करने में सार्थक भूमिका निभाती है तो वाम मोर्चा इसमें शामिल हो सकता है।
उन्होंने कहा चुनाव हो जाने दीजिए और परिणामों की घोषणा हो जाने दीजिए। अभी हम कांग्रेस और भाजपा को हराने की कोशिश में हैं।
उन्होंने कहा कि 16 मई को मतों की गिनती के बाद मामले पर चर्चा के लिए 18 मई को माकपा के पोलित ब्यूरो की बैठक होगी।