लोकसभा चुनाव के बाद अब 16 मई को होने वाली मतगणना के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जीतने वाले प्रत्याशी को विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है। उसे सरकारी गाड़ी में घर भेजने की व्यवस्था की गई है।
कानपुर और अकबरपुर लोकसभा सीट के लिए तीस अप्रैल को तीसरे चरण में मतदान हुआ था। अब मतगणना की तैयारियों में जिला एवं पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है।
लोकसभा चुनाव के नोडल अधिकारी और एसपी राम लाल ने बताया कि मतगणना स्थल पॉलीटेक्निक परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
मतगणना स्थल की सुरक्षा की जिम्मेदारी तीन एएसपी, आठ डीएसपी, 18 इंस्पेक्टर, 101 सब इंस्पेक्टर, 16 हेड कांस्टेबिल,502 कांस्टेबिल, 14 महिला कांस्टेबिल, एक कंपनी पीएसी तथा अश्रुगैस दस्ते की होगी।
राम लाल ने बताया कि मतगणना स्थल के सभी दरवाजों पर मेटल डिक्टेटर लगाए गए हैं। सुरक्षा कर्मी मतदान कर्मी एजेंट और कर्मचारियों को बिना सघन तलाशी के अंदर प्रवेश नहीं करने देंगे। प्रत्येक मतदान कर्मी और प्रत्याशियों के एजेंटों को बिना पास के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
नोडल अधिकारी के अनुसार कानपुर और अकबरपुर संसदीय सीट की मतगणना दस हालों में होगी। प्रत्येक हाल में एक वीडियो कैमरा लगाया जा रहा है ताकि प्रत्याशी और उनके एजेंटों की एक एक गतिविधि पर नजर रखी जा सके। प्रत्येक हाल में एक विशेष पर्यवेक्षक भी तैनात रहेगा जो प्रत्येक प्रत्याशी और उसके एजेंटों की एक एक गतिविधि पर नजर रखेगा।