इस बार संसद में केरल से एक भी महिला सांसद नहीं होगी। राज्य में पाँच महिला उम्मीदवार मैदान में थीं, लेकिन उनमें से एक भी जीत हासिल नहीं कर सकीं।
माकपा ने यहाँ दो महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया था, वहीं भाजपा कांग्रेस और बसपा ने एक-एक प्रत्याशी मैदान में उतारा था।
वटाकरा की माकपा सांसद पी. सतीदेवी पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के नेता मुल्लापल्ली रामचंद्रन से पराजित हो गईं।
इसके अलावा अन्य चारों महिला उम्मीदवार भी जीत नहीं हासिल कर सकीं। अभी तक केरल से सात महिला सांसद रह चुकी हैं।